आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 फ़रवरी 2012

राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष ममता जी तो संस्कारवान है वोह सिर्फ और सिर्फ महिलाओं का सम्मान ही करती है


दोस्तों ममता शर्मा ..जी हाँ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ..बूंदी से दो बार विधायक रह चुकी ममता शर्मा जो राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव भी थी ..एक दिग्गज परिवार की लडकी ..एक दिग्गज परिवार की बहु है ..यह आधुनिक राजस्थान के निर्माता हाडोती के शेर पंडित ब्रिज सुदंर शर्मा की पुत्र वधु और राजस्थान के जाने माने वकील एडवोकेट कमलाकर साहब की धर्म पत्नी है ..इतना ही नहीं कोटा के छोटे देवता जी की पुत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकुमार ओदिच्य की बहन है .इनके संस्कार में कूट कूट कर भारतीय संस्क्रती भरी है ..पढ़ी लिखी काबिल महिला होने के बाद भी इन्होने गाँव में जाकर बुज़ुर्ग महिलाओं की खिदमत की है ..पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लियें संघर्ष किया है ..ममता शर्मा जी ब्राह्मण परिवार की पढ़ी लिखी धर्म पर और भारतीय संस्क्रती पर अटूट विशवास रखने वाली ऐसी महिला हैं जिनकी जिंदगी और रहन सहन में ही भारतीयता झलकती है ..वोह महिला कोंग्रेस की अध्यक्ष भी रही है और हमेशा महिलाओं के मान सम्मान के लियें संघर्ष करती रही हैं ..ऐसी महिला के जुमले को पकड़ कर हव्वा खड़ा करना देश की कोनसी संस्क्रती है ..सारा देश जानता है के स्लिप ऑफ़ टंग यानी मुहावरों में कुछ कहना अर्थ का अनर्थ नहीं करता है ममता जी ने सेक्सी मामले में जो कहा वोह कहने को तो सब दिल से जानते है के उनका मन्तव्य क्या था वोह क्या कहना चाहती थीं लेकिन हमारे देश के विपक्ष से जुड़े लोग और मिडिया ने बात का बतंगड़ बना दिया आखिर में ममता शर्मा ने फिर अपनी महानता देश की महिलाओं के मान सम्मान के लियें अपनी ममता दिखाई और अपना बढ़प्पन दिखाकर इस विवादास्पद बयान को वापस लेने की घोषणा की फिर भी कुछ लोग बेचें है और अनावश्यक बात को तूल दे रहे है तो जनाब में ममता शर्मा जी के स्वभाव उनके भारतीय संस्क्रती और भारतीय विधान की तरफ झुकाव विश्वास साबित करने के लियें ही यह पोस्ट लिख रहा हूँ ..इसलियें कहता हूँ के जो बात आप लोगों को करना है वोह करो एक महिला का साथ दो उन्हें देश की महिलाओं की स्थिति ..उनके विषम हालातो दुःख तकलीफों के बारे में बताओ ताके उनकी समस्याओं का समाधान हो सके ..अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...