आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 फ़रवरी 2012

उराने पागलपन के इतिहास को भुला कर आओ नये भारत का निर्माण करें ..

दोस्तों एक सच जो सब जानते है वही में दोहरा रहा हूँ ..कहते हैं इतिहास सीखने के लियें होता है ..पुरानी गलतियों को सुधारने का फार्मूला उनमे छुपा होता है ....लेकिन यह मेरा देश ..मेरा भारत महान भी अजीब है यहाँ महान हस्तियाँ भी है तो फिरोन ..यज़ीद ..कंस और रावण ..कोरवों के वंशज भी कुछ बचे है जो देश में राम राज्य नहीं केवल और केवल महाभारत के सपने देखते है लेकिन आप और हम ऐसे हैं के उनके सपने हर कदम पर चकनाचूर कर रहे है और इंशा अल्लाह हमारा भाई चारा और सद्भावना इनके सभी सपने कुचलता रहेगा ..हमारा प्यार हमारा विश्वास एक दुसरे के लियें जो था जो है वोह हमेशा बना रहेगा ..हाँ कुछ शेतान वक्ती तोर पर अगर खुराफात कर भी दें तो इस खुराफात को एक काला इतिहास बुरा सपना समझ कर भुला दिया जायेगा ....जी हाँ दोस्तों हमारे देश गुज़रे हुए कल को लेकर रोने और नफरत फेलाने की आदत सी हो गयी है और इसमें हमारे कथित लेखक ..कथित समाज सेवक और पत्रकार सभी कोशिशों में जुटे है ....आप ने देखा होगा गुजरात की अराजकता वहां की शेतानिय्त ..वहां का नंगा सच मारकाट कल बढ़ा चढ़ा कर मिडिया का प्रदर्शन रहा सोशल साईट पर नफरत फेलाई जाती रही ..मिडिया पुराने जख्मों को कुरेदने के प्रयास करता रहा और हमारे देश के बुद्धिजीवियों और सरकार ने इस गंदगी को रोकने तक की कोशिश नहीं की ..जो गुजर गया उसे भूल जाना और नये भारत के निर्माण की कोशिश में लगना हमारा कर्तव्य है आप सब जानते है जो लोग खुदा ..अल्लाह और इश्वर पर विशवास नहीं करते वोह खुद कानून हाथ में लेकर शेतानियत फेलाते है .लेकिन इश्वर खुदा ऐसे नापाक इरादे और जज्बे रखने वालों को चाहे थोड़ी बहुत दिल दे दे लेकिन यहीं इसी दुनिया में उन्हें उनके पापों की सजा देता है और जो खुदा पर भरोसा रखता है वोह इन्ना लिल्लाहे माँ अस्सबेरिन कह कर देश के नये निर्माण में जुट जाता है लेकिन हमारे देश के हिन्दू और मुस्लिम शायद खुदा पर भरोसा नहीं रखते इसलियें पुरानी घटनाओं को दिल से लगा कर कल के लियें आज की शान्ति भंग करने की कोशिशों में जुट जाते है जरा सोचे क्या यह हम सही कर रहे है अगर नहीं तो आओ पुरानी नफरतों पुरानी घटनाओं पुराने पागलपन को भुलाकर एक दुसरे के गले लग कर नया भारत नया देश नया खुबसुरत खुशहाल इतिहास बनाये ताके हम हमारे बच्चों को भविष्य बच्चों का कल सुरक्षित और विकसित कर सकें क्या इस काम में आप सब मेरे साथ आ रहे हो .तो आइये मुझे इन्तिज़ार है आपकी मदद का .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...