आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 फ़रवरी 2012

मोलाना फजले हक ने पेरा टीचर्स प्रशिक्ष्ण शिविर में मदरसे नियमित संचालित करने की हिदायत दी

राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन मोलाना फजले हक ने आज यहाँ कोटा सर्किट हाउस में आयोजित मदरसा टीचर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी पेरा टीचर्स को अपने अपने मदरसों को नियमित संचालित करने की हिदायत देते हुए कहा है के वोह उनका फर्ज़ निभाएं उनके लियें सरकार और मदरसा बोर्ड का जो कर्तव्य बनता है वोह सब उन्हें बिना मांगे तुरंत मिल जायेगा ...मोलाना फजले हक आज कोटा अल्प संख्यक मामलात विभाग और मदरसा पेरा टीचर्स सम्भागीय समिति के बेनर तले आयोजित मदरसा पेरा टीचर्स प्रशिक्ष्ण कार्यक्रम में बोल रहे थे .मोलन फजले हक ने कहा के हमने सरकार के सामने सभी मदरसा पेरा टीचर्स को दुसरे पेरा टीचर्स की तरह मदरसों के टीचर्स को भी वेतन देने की मांग रखी है उन्होंने कहा के दुसरे बेनर तले लगे शिक्षा सहयोगियों को जितना वेतन मिलता है कमसे कम उतना वेतन तो पेरातिचर्स को भी मिलना चाहिए .मोलाना फजले हक ने कहा के राजस्थान के सभी जिलों और ब्लोक मुख्यालयों पर राजस्थान सरकार से लडकियों और लडकों के लियें प्रथक प्रथक मोडल मदरसों की मांग भी सरकार के समक्ष रखी है ..उन्होंने कहा के जिन पेरा टीचर्स के वेतन के मामले अटके पढ़े है वोह ५ मार्च तक निस्तारित कर दिए जायेंगे ......कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कोंग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज मेहता ने कहा के सरकार से हम भी सिफारिश करेंगे के पेरा टीचर्स का मानदेय बढ़ा कर दिया जाए ..कार्यक्रम में प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के सचिव डोक्टर जफर मोहम्मद ने भी पेरातिच्र्स की मांगों का समर्थन करते हुए उन्हें मदरसा शिक्षा के आधुनिकीकरण की सलाह दी ...कार्यक्रम में कोटा सम्भाग के सेकड़ों मदरसा पेरा टीचर्स उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अमीन खान ने किया जबकि पेरा टीचर्स संघर्ष समिति के सम्भागीय संयोजक अनवर खान ने पेरा टीचर्स की समस्याओं को रखा .कार्यक्रम को जिला वक्फ कमेटी के चेयरमेन हाजी अज़ीज़ अंसारी ..अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट के एजाज़ खान अज्जू भाई ..अल्पसंख्यक अधिकारी रोनक खान .वक्फ कमेटी के वाइस चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ...वाहिद खान .....मोलन समी ने भी सम्बोधित किया .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...