आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 फ़रवरी 2012

राजस्थान सरकार में मंत्री शंतिधारिवल के खिलाफ षड्यंत्रकारियों ने मुंह की खायी

राजस्थान सरकार के कुछ दिग्गज लोग अकारण ही हाडोती के लाल और राजस्थान के तेज़ तर्रार विकास पुरुष कहे जाने वाले विधि और न्याय मंत्री शांति कुमार धारीवाल पीछे पढ़े है ..उनके खिलाफ अफवाहों में जहां कीचड़ भी नहीं होता वहां समुन्द्र बताकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जाता है ..लेकिन हर बार जब सच्चाई सामने आती है तो दुश्मनों को मुंह की खाना पढ़ती है ...अभी हाल ही में शान्ति धारीवाल को एक मिडिया समाचार पत्र और टी वी चेनल ने योजनाबद्ध तरीके से बदनाम करने की कोशिश की ..मीडिया समाचार पत्र की बात तो समझ में आती है उसकी पुरे राजस्थान में देनिक शाखाएं है उन्हें सस्ते दामों में ज़मीं चाहिए और जहां उनके प्लाट है वहां सरकारी खर्चों पर पक्की सड़क चाहिए लेकिन मिडिया को खबरें लिक करने वाला उनकी सरकार का अधिकारी और कर्मचारी हो और वोह कर्मचारी मुख्यमंत्री के अधीनस्थ चल रहे विभाग का हो तो कुछ अजीब सा लगता है ..अभी हाल ही में गृह विभाग में एक फर्जी गुमनाम पात्र भेजा गया जिस कार्यकाल में शांति धारीवाल मंत्री नहीं थे उस कार्यकाल की शिकायत पर शांति धारीवाल के खिलाफ जान्च की कार्यवाही ऐ सी बी को भेजी गयी .इतना ही नहीं इस खबर को तरकीब से अख़बार को लीक भी की गयी इस खबर के बाद धारीवाल के दुश्मनों की बांछें खिलीं लेकिन सरकार का सिद्धांत है नियम है के गुमनाम शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं होगी सरकार ऐसी बेगार गुमनाम शिकायतों पर अपना वक्त खराब नहीं करेगी लेकिन इस शिकायत पर सारे कानून परिपत्र ताक में रख कर अधिकारीयों ने मनमानी की खेर ..धारीवाल ने जब मुख्यमंत्री जी को आयना दिखाया तो उनकी आँखें खुलीं और उन्होंने इसे गंभीरता से लेकर इस मामले में लगे अधिकारीयों को निलम्बित कर दिया और जान्च शुरू करवा डी ..धारीवाल के खिलाफ ऐसे एक नहीं सेकड़ों षड्यंत्र रचे जा रहे है कारण सब जानते है के इनकी कमीज़ मेरी कमीज़ से सफेद केसे और हर बार उनके खिलाफ जो भी षड्यंत्र करता है उन्हें निराशा ही हाथ लगती है ..बात साफ है जिसे अल्लाह रखे उसे कोन चखे ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...