एएसआई महानिदेशक गौतम सेन गुप्ता की ओर से दाखिल इस हलफनामे में कहा गया कि दक्षिण-पश्चिमी मीनार 1976-77 तक स्थिर थी। लेकिन तीन दशक बाद 2009-10 में यह 3.57 सेंटीमीटर झुक गई। पिछले अध्ययनों की तुलना में यह सामने आया है कि इस मीनार के झुकाव में बढ़ोतरी हुई है।
यह हलफनामा सुप्रीम कोर्ट के दिसंबर के निर्देश पर दाखिल किया गया है। प्रदूषण से ताज महल को पैदा हो रहे खतरों से संबंधित रिपोटरें के मद्देनजर कोर्ट ने एएसआई से ताजा अध्ययन रिपोर्ट मांगी थी।
एएसआई के अनुसार, वर्तमान अध्ययन के परिणामों की तुलना पिछले अध्ययनों से की गई है। 1952-53 के प्रारंभिक परिणामों की तुलना में 2011-12 में गुंबद का केंद्र और उत्तर-पूर्व मीनार क्रमश: 0.95 सेमी और 0.53 सेमी झुक गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)