आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 जनवरी 2012

हसन पूरा जयपुर में रहने वाले सुलतान खान प्रोपर्टी डीलर ने एक पल एक क्षण में कोटा से गए लोगों का दिल जीत लिया

हसन पूरा जयपुर में रहने वाले सुलतान खान प्रोपर्टी डीलर ने एक पल एक क्षण में कोटा से गए लोगों का दिल जीत लिया ..हुआ यूँ के कोटा से में अख्तर खान अकेला ..हाजी अब्दुल अज़ीज़ ...एजाज़ अहमद अज्जू भाई ..नसरुद्दीन अंसारी राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमेन मोलाना फजले हक साहब के साथ अल्प संख्यक आयोग के चेयरमेन राजस्थान माहिर आज़ाद साहब के यहाँ से काफी लम्बी चर्चा के बाद निकले... जयपुर में वकीलों की हडताल के कारन चक्का जाम और माहोल ग्राम था इसी बीच हसन पूरा जयपुर से मोलाना फजले हक साहब को कोंग्रेस कार्यकर्ताओं के स्नेहमिलन कार्यक्रम में हर हाल में आने का इसरार क्या गया पहले से कार्ड छपे थे इस लियें हालत को देखते हुए मोलाना साहब ने भी हसन पूरा जाने का फेसला किया वहां एक घर में कार्यकर्ता जमा थे कोंग्रेस के विधायक ..सिविल लाइंस विधानसभा के विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास विकास मामले में खुद के किस्से गिना रहे थे और साल निकल जाने पर पिछली कोई गलती हो तो उसके लियें माफ़ी नामा पढ़ रहे थे ॥ कोंग्रेस के नेता और पत्रकार रियाजुद्दीन शेख ने भी देश के हालातों और भाजपा की कारगुजारियों पर तंज़ किया ..मोलाना फजले हक बोलते अच्छा है इसलियें उनके भाषण को लोगों ने धेर्य संयम से सुना तालियाँ बजाई .हमने सभी ने एक दुसरे को मुबारकबाद दी खाना खाया और नीचे जब आये तो एक लम्बे गोरे चिट्टे सूटेड बुटेत भाई ने सभी से इसरार किया के चाय मेरे घर पीना है मोलाना ने उनके घर की दुरी पूंछी तो उन्होंने सामने ही घर होना कहा हम सभी इन जनाब के पीछे हो लिए मोलाना तो इन्हें पहले से जानते थे लेकिन हम लोगों की इनके साथ पहली मुलाक़ात थी .इन जनाब ने खुद को फतेहपुर निवासी बताया और नाम सुलतान खान बताया यह जनाब प्रोपर्टी डीलिंग के काम से जुड़े थे हमने हमारे रिश्तेदारों के बारे में इनसे पूंछा तो इन्होने उनसे पहचान से इंकार किया यकीन चाय तो सिर्फ बहाना था इन जनाब का खुलूस प्यार और मोहब्बत ने हम सभी कोटा के अनजान लोगों को अपने इतना नजदीक कर लिया और खातिर दारी का ऐसा उदाहरण पेश किया जो हमने शायद इसके पहले कभी नहीं देखा और हो सकता है के आगे भी ऐसा खुशगवार नज़र देखने को नहीं मिले .हम बरसों बाद भागमभाग के इस माहोल में आदमियों में कोई इंसान मिला था हम बहुत खुश थे और एक दुसरे से इन जनाब की तारीफों पर तारीफें कर रहे थे के अचानक एक सज्जन जो हमे पहले से ही जानते थे वोह बीच में ही बोल पढ़े अरे भाई यह हमारे शेखावटी लोगों का तहज़ीब है और आपकी इस तारीफ को सुनकर मेरा शेखावटी होने के कारण सीना चोडा हो गया है ..दोस्तों हम भी सोचते रहे काश हमे भी कोई हाडोती का कोई कोटा का ऐसा तहज़ीब याफ्ता प्यार बांटने वाला फ़रिश्ता मिले और उसकी इसी तरह तारीफों के पुल सुन कर हमारा भी एक हाडोती कोटा निवासी होने के नाते सीना गर्व से फूल जाए ................ अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...