अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों द्वारा तालिबानियों के शव पर पेशाब करने से जुड़ा सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद अमेरिकी नौसेना ने जांच का भरोसा दिया है।
अमेरिका स्थित एक सिविल राइट ग्रुप ने इस घटना की निंदा की है। काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा को लिखे पत्र में कहा है, ‘इस मामले में दोषी पाए जाने पर सेना और अमेरिका के कानूनों के मुताबिक कड़ी सजा दी जानी चाहिए।’
यू ट्यूब पर यह वीडियो 11 जनवरी को ही पोस्ट किया गया है लेकिन इसमें यह नहीं पता चलता है कि यह वीडियो किस तारीख को शूट किया गया है। इस वीडियो में अमेरिकी मरीन कोर की वर्दी पहने चार लोगों को तीन तालिबानियों के शव पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है। इनमें से एक शख्स मजाक में कहता है, ‘हैव ए नाइस डे, बडी।’
मरीन कोर का कहना है, ‘हमने अभी इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की है लेकिन इस तरह की घटना हमारे नैतिक मूल्यों के खिलाफ है। इस मामले की पूरी जांच की जाएगी।’
इस वीडियो के चलते अफगानिस्तान में अमेरिकी लोगों और सैनिकों के खिलाफ स्थानीय लोगों की भावनाएं भड़क सकती हैं। ‘आतंक के खिलाफ जंग’ में शामिल अमेरिकी सैनिकों पर पहले से ही दुर्व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं। यह वीडियो ऐसे समय आया है जब अमेरिका अफगानिस्तान में शांति बहाली की उम्मीद करते हुए अपने सैनिकों को यहां से धीरे-धीरे हटाने की तैयारी में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)