आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जनवरी 2012

इस मंदिर का तहखाना खोलते ही दंग रह गए थे लोग!

Print
त्रिवेंद्रम स्थित श्री पद्मनाभास्‍वामी मंदिर अपनी भव्य स्थापत्य कला और ग्रेनाइट के स्तंभों की लंबी श्रृंखला के लिए मशहूर है। कुछ महिनों पहले मंदिर के तहखाने के एक कमरे से एक टन सोना निकला था। इससे पहले इस मंदिर के दो चैंबर 1880 में खोले गए थे। इसमें हजारों साल पुराने सोने के सिक्के और 9 फुट लंबी सोने की चेन शामिल है। साथ ही बड़ी मात्रा में हीरे जवाहरात भी इसमें पाया गया था।

एक अनुमान के मुताबिक मंदिर के एक ही तहखाने से करीब 50 हजार करोड़ रुपये मूल्य का खजाना मिला था। इस दौलत के दम पर पद्मनाभा स्वामी मंदिर ट्रस्ट तिरुपति बालाजी ट्रस्ट को दौलत के मामले में पीछे छोड़कर देश का सबसे धनवान ट्रस्ट का खिताब हासिल कर सकता है। गौरतलब है कि तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के पास करीब 50 हजार करोड़ की संपत्ति बताई जाती है।

18 वीं शताब्दी में तत्कालीन त्रावणकोर राज्य के राजा मार्तंड वर्मा ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। अब इस मंदिर की देखभाल ट्रस्ट करता है। ट्रस्ट का कामकाज शाही खानदान के लोग देखते हैं।

मंदिर को इसकी भव्य स्थापत्य कला और ग्रेनाइट के स्तंभों की लंबी श्रृंखला के साथ हजार सिर वाले शेष नाग पर लेटी हुई भगवान विष्णु की प्रतिमा के लिए जाना जाता है। पद्मानाभास्वामी (विष्णु) मंदिर के चार में से दो तहखानों को पिछले 130 वर्षों से खोला नहीं गया था।

लोकगाथाओं में जिक्र है कि मंदिर की दीवारों और तहखानों में राजाओं ने खासे हीरे- जवाहरात छिपा दिए थे। स्वतंत्रता के बाद त्रावणकोर राजघराने के लोगों के नेतृत्व में एक ट्रस्ट मंदिर का कामकाज देखती है। इस राजघराने के मौजूदा उत्तराधिकारी उथ्थरादान थिरूनाल मार्तंड वर्मा इस ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...