आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जनवरी 2012

दूसरा 'निठारी' बनता जा रहा है कुकुरबेड़ा, अभी 1800 लोग हैं गायब


रायपुर। कुकुरबेड़ा से गुमशुदा लोगों के कंकाल मिलने के बाद पुलिस का अमला सहमा हुआ है। पुलिस रिकार्ड रायपुर जिले में ही 18 सौ लोग गायब हैं। इनमें महिलाओं की संख्या एक हजार से ज्यादा है। गायब लोगों में कुछ ऐसे हैं, जिनका पांच-पांच साल से पता नहीं हैं। पुलिस उन्हें तलाश करना तो दूर यह भी मालूम नहीं कर सकी है कि गायब लोग अभी जिंदा हैं या नहीं?

कुकुरबेड़ा में कई लोगों की हत्याओं का मामला उजागर होने के बाद आला अफसरों का ध्यान गुमशुदा लोगों की लंबी फेहरिस्त की ओर गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिपांशु काबरा ने अफसरों की बैठक लेकर उन्हें गुमशुदा लोगों का रिकार्ड नए सिरे से चेक करने के निर्देश दिए। उन्होंने थानेदारों से रिपोर्ट मांगी है कि उनके क्षेत्र में कितने लोग और कब से गायब हैं। रिपोर्ट के साथ यह जानकारी भी देने को कहा गया है कि गायब लोगों की खोजबीन के संबंध में क्या-क्या किया गया और कहां जाकर तहकीकात अटकी। कुकुरबेड़ा का मामला भी ऐसा ही था। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्य गायब थे, लेकिन शिकायत के बावजूद थाना स्तर पर उनकी खोजबीन के कोई प्रयास नहीं किए गए।


जिम्मेदार अधिकारियों ने भी यह जानने की कोशिश नहीं की थी कि आखिर एक परिवार से तीन-तीन लोग गायब कैसे हो गए? इस बात से आला अफसर बेहद नाराज हैं। हालांकि पुलिस ने अब उनके शव बरामद कर लिए हैं, लेकिन इसमें डेढ़-दो साल लग गए। यह काम भी डीजीपी की चिट्ठी के बाद हुआ। इस दौरान लाशें कंकाल में तब्दील हो गईं।


पांच साल में 1741 हो गए गायब


वर्ष बालक बालिका पुरुष महिला कुल
2007 15 69 70 80 234
2008 23 40 84 85 232
2009 18 78 78 100 274
2010 41 78 110 138 367
2011 48 148 166 272 634
कुल 145 413 508 675 1741

दोबारा खुलेगी फाइल


रायपुर जिले ही नहीं छत्तीसगढ़ से गायब तमाम लोगों की फाइल दोबारा खुलेंगी। पुलिस मुख्यालय ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। फरमान देने के आला अलावा प्रारंभिक जांच रिपोर्ट तत्काल मांगी गई है कि खोजबीन के लिए क्या-क्या प्रयास किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...