आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 दिसंबर 2011

दोस्तों कोंग्रेस को नर्सिम्मा राव के चमचों .नोकरों ..और विदेशियों के लुटेरों से बचाओं कोंग्रेस बचाओ मंच बनाओं कोंग्रेस और देश बचाओं

दोस्तों जिस कोंग्रेस ने राष्ट्रभक्ति दिखा कर ..कुर्बानियां देकर इस देश को अंग्रेजों के चंगुल से छुडाया आज वही कोंग्रेस इस देश की जनता के लियें विलेन गद्दार साबित हो रही है .आप हो या चाहे जो भी हो सभी इस बात से हेरान है ने आखिर कोंग्रेस का विधान कोंग्रेस की नीतियाँ जो किताबों में पढ़ी जाती है वोह सिद्धांत अलग हैं और वर्तमान में कोंग्रेस देश के साथ जो सुलूक कर रही है वोह अलग है ..दोस्तों आप लोगों का तो पता नहीं लेकिन में मुस्लिम तबके से जुडा हूँ सभी जानते हैं हम लोग तो भेड़ चाल वाले हैं दिमाग से सोचते नहीं इसलियें नफे नुकसान के बारे में जानकारी नहीं केवल और केवल दिल से सोचते हैं इसलियें कोंग्रेस के परम्परागत वोटर है पहले भी कोंग्रेस के वोटर थे आज भी कोंग्रेस के वोटर हैं फर्क इतना है के पहले कुछ और बात थी लेकिन अब कोंग्रेस को वोट देकर कोंग्रेस की करतूतों से पुरे पांच साल खुद को कोसते हैं खुद खून के आंसू रोते हैं और फिर यही सिलसिला अगले पांच सालों के लियें चल निकलता है ॥ दोस्तों यह तो एक हकीकत है लेकिन अब एक हकीक़त और है के कोंग्रेस के विधि विधान और सिद्धांतों पर चलने वाले गिनती के लोगों ने अगर आँखें नहीं खोलीं तो देश के नक्शे से देश की राजनीति से कोंग्रेस का नाम हमेशां हमेशां के लियें मिट जाएगा ..दोस्तों कोंग्रेस की यह दुर्दशा आज जो हो रही है वोह कोंग्रेस का उसकी नीतियों और सिद्धांतों से दूर होना है कोंग्रेस पर कोंग्रेसियों का नहीं बलके दूसरी पार्टी से आये दलबदलुओं ..नोकर्शाहों ...बेंक में नोकरी करने वाले नोकारों .गद्दारों ..मोकाप्रस्तों एक दिन पहले कोंग्रेस में आये लोगों या फिर जो कोंग्रेस में कभी थे ही नहीं जिसने कोंग्रेस का विधान ही नहीं पढ़ा उन लोगों का कब्जा है नतीजा आज आपके सामने है जो कोंग्रेस देश में शेर की तरह दहाड़ती थी पूरी ५४४ सीटों पर चुनाव लद कर बहुमत लाती थी सभी राज्यों में कोंग्रेस की सरकार थी आज उसी कोंग्रेस को दो कोडी के लोगों से मदद मांगना पढ़ रही है अजीत सिंह जेसे लोगों से जिसके पिता ने इंदिरा जी का अपमान कर उन्हें जेल दिखाई थी उससे समझोता करना पढ़ रहा है राज्यों में कभी कोंग्रेस हुआ करती थी इस तर्ज़ पर कोंग्रेज़ को म्यूजियम में रखा गया है यानि कोंग्रेस इन राज्यों में एक इतिहास एक कहानी बन कर रह गयी है ...दोस्तों इसके लियें हम जिमेदार है यह सच है के कोंग्रेस का विधान आज भी विश्व की सभी राजनितिक पार्टियों से बहतर है राष्ट्र हित का कोई विधान है तो वोह सिर्फ और सिर्फ कोंग्रेस का विधान है लेकिन जब जब भी कोंग्रेस डूबी है गाँधी परिवार बली पर चढा है और कभी गाँधी ..कभी इंदिरा ..कभ राजिव के बलिदान ने कोंग्रेस को पुनर्जीवित कर दिया है लेकिन ऐसा आखिर कब तक होगा अब तो हमे खुद को कोंग्रेस की बर्बादी राष्ट्रविरोधी कार्यवाहियों के पीछे छुपे लोगों को खोजना होगा कोंग्रेस को बचाने के लियें उन्हें बेनकाब करना होगा कोंग्रेस को बचाना होगा क्योंकि सब जानते है के कोंग्रेस बचेगी तो देश बचेगा एक कोंग्रेस ही ऐसी है जो देश को मजबूत सरकार दे सकती है लेकिन इसके लियें कोंग्रेस का शुद्धिकरण जरूरी है और इसके लिए सबसे पहले कोंग्रेस को बर्बाद करने की कसम खाकर आये पूर्व प्रधानमन्त्री नर्सिम्मा राव के वफादारों को कोंग्रेसे से बाहर का रास्ता दिखाना होगा क्योंकि वोह नहीं चाहते के कोंग्रेस और सोनिया या राहुल मजबूत बने वोह मिट्ठा ज़हर बनकर कोंग्रेस और देश तबाह कर रहे हैं जो थोड़ी बहुत कोंग्रेस राहुल और सोनिया ने सम्भाली है उसे वोह मिटटी में मिला देना चाहते है इसलियें आज हमे और आपको एक सच्चा देश भक्त एक सच्चा कोंग्रेसी बन कर सामने आना पढ़ेगा और इस देश को इस कोंग्रेस को बचाने के लियें कोंग्रेस बचाओं मंच बनाकर एक संकल्प लेना होगा के हमे फिर से कोंग्रेस को बर्बाद करने वाले नर्सिम्मा राव के चमचों को हटाकर कोंग्रेस को बचाना होगा इस देश को आर एस एस के समर्थक कोंग्रेसी नेताओं और विदेश के चमचों या विदेश में नोकरी कर चुके नोकरों से बचाना होगा क्या ऐसा हम कर सकेंगे नहीं ना लेकिन दोस्तों में तो अकेला हूँ अकेला ही यह कोशिश करता रहूँगा चाहे यह एक सपना ही सही लेकिन इसे पूरा करूं इसकी कोशिश करता रहूँगा ........... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...