आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 दिसंबर 2011

कोटा हेंगिंग बिज के गुनाहगारों को दो साल में भी सज़ा नहीं मिल सकी

राजस्थान के कोटा में देश के बढ़े हादसों में से एक हेंगिंग ब्रिज हादसा दो साल गुजरने के बाद भी आज लोगों के जहन में उसका डर और खोफ बेठा है ... दुर्घटनाएं होती है लेकिन सरकारें इसके लियें ज़िम्मेदार लोगों को दंडित कर ऐसा सबक सिखाती हैं के दुसरे लोग फिर से ऐसी हरकत न कर स्केन .कोटा में गृह मंत्री शांति कुमार धारीवाल के प्रयासों से हेंगिंग ब्रिज के गुनाहगार पुलिस पकड़ में तो आये लेकिन इसमें पुलिस ने कई मुलजिमान को छोड़ दिया और जिन्हें पकड़ा उनके खिलाफ केस ऑफीसर नियुक्त होने पर भी दो वर्षों में कोई कारगर कार्यवाही नहीं हो सकी सभी मुलजिम बाहर ही और हालत यह है के अदालत की पाबंदी के बाद भी विदेशी मुलजिम देश छोड़ कर बाहर चले गये हैं जिनके कोटा अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किये है इस मुकदमे की सुनवाई फास्टर ट्रेक में शुरू हुई थी फास्ट ट्रेक में ही है लेकिन अब तक सुनवाई और सुनवाई ही चल रही है सेशन ट्राइल मामला जेसे प्रतिदिन सुनवाई का होता है इस तरह से इसे प्राथमिकता के आधार पर नहीं लिया गया है कोटा का बाई पास इस पुल गिरने के वजह से पांच साल पीछे हो गया कोटा का विकास रुक गया है शक के दायरे में सार्वजनिक निर्माण मंत्री प्रमोद भाया को घर बिठा दिया गया है .सरकारी जान्च ठंडे बसते में है अपराधियों को बचाया गया है बक्सों में सरकारी जाँच ताले में केद है और पुल दुबारा निर्माण एक सपना बनता जा रहा है कागजों में तो कम्पनी काम कर रही है लेकिन वही अपराधी कम्पनी वही अराधि अधिकारी इस काम को देख रहे है मोके से अब तक दो वर्षों में मलवा तक नहीं हटाया गया है तो ऐसे गुज़रे हैं पुल हादसे के दो साल हादसे में मरे चार दर्जन से भी अधिक लोगों को श्रद्धांजली और उनके परिजनों के प्रति संवेदना .... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...