एस्कोबार कई अपराधों के लिए जिम्मेदार था। कोलंबिया सरकार का सुरक्षा मंत्रालय बम से उड़ाना, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या और विमानों में ब्लास्ट जैसी कई आतंकवादी गतिविधियों के पीछे उसका ही हाथ था। उसने एक युद्ध छेड़ दिया था, जिसमें हजारों लोगों की जानें गई थीं। ऐसे में कौन सोचेगा कि लोग उसकी यादों को समेटकर रखना चाहेंगे। फिर भी ऐसा हुआ है और आज उसका घर कोलंबिया का एक टूरिस्ट स्पॉट बन गया है।
यह सिलसिला पिछले साल शुरू हुआ था। वहां की दो टूर कंपनियों ने पैबलो एस्कोबार टूर शुरू किए थे। शुरुआत में ही उनके हर महीने सैकड़ों टिकट बिकने लगे। इसका देश की टूरिज्म इंडस्ट्री पर भारी असर पड़ा। 2006 के मुकाबले वहां इंडस्ट्री का कारोबार 54 प्रतिशत बढ़ गया है। हर साल यहां करीब 20 लाख लोग आते हैं।
चार घंटे के इस टूर की कीमत 30 डॉलर (लगभग 1600 रुपए) है। इसमें एस्कोबार की कब्र और उसका घर दिखाया जाता है, जहां पुलिस ने उसे गोली मारी थी। घर में उसके बड़े भाई राबटरे एस्कोबार से भी पर्यटकों को मिलवाया जाता है। वहीं, उसके हाथों मारे गए लोगों के रिश्तेदार इससे खासे नाराज हैं। वे कहते हैं कि ऐसे टूर के पीछे क्या मकसद हो सकता है, ये समझ से परे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)