आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 दिसंबर 2011

कोटा दक्षीण विधायक ओम बिरला का जन्म दिन कल रक्तदान दिवस के रूप में मनाया

जी हाँ दोस्तों कोटा दक्षिण के विधायक ओम बिरला जो अपने निष्पक्ष समाज सेवा कार्यों से आम जनता के बीच हर दिल अज़ीज़ बन गये हैं कल उनका जन्म दिन कोटा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान दिवस के रूप में मनाया । ओम बिरला हाल ही में जयपुर में करंट लगने से बीमार हो गये थे जिन्हें लोगों की दुआओं से पुनर्जीवन मिला है ...... दोस्तों ओम बिरला किसी राजनितिक पार्टी के नेता या कार्यकर्ता का नाम नहीं है यह एक समाज सेवी छवि से जुड़े ऐसे कार्यकर्ता का नाम है जिसके नाम की छाप कोंग्रेसियों के दिलों में भी है और भाजपा का कार्यकर्ता होने के बाद भी मुस्लिम मतदाताओं में भी इनकी अपनी पेठ बनी हुई है ... कारण साफ़ है ओम बिरला ने कभी खुद को राजनितिक नहीं समझा केवल एक समाज सेवा की द्रष्टि से जो ही उनके पास काम लेकर आया उनका काम करते गये और गरीबों पीड़ितों में अपनी पहचान बनाने के लियें उन्होंने पहले सभी के दुक्ख दर्द को समझा और फिर अब अलग अलग माध्यमों से लोगों के दुःख दूर कर रहे हैं॥ भूखों को खाना देने के लियें ओम जी बिरला ने प्रसादी योजना चलाई और हर गली मोहल्लों में भूखों के लियें खाने के शिविर लगवाये ॥ नंगों को कपड़ा पहनाने के लियें इन्होने पड़ा बेंक खोला और सभी को कपड़े पहनाने का अभियान चलाया ॥ स्कूली बच्चों को किताबें कोपियों देने का अभियान चलाया ...बीमार के लियें दवा बेंक बनाया ..... पीड़ितों के लियें रक्तदान शिविर लगवा कर ब्लड बेंक में ब्लड जमा करवाया ....... जरूरत मंद को दानवीर की तरह से आर्थिक मदद दिलवाई और जब जहां जनता को दुःख दर्द में इनकी जरूरत पढ़ी इन्हें वहां अपनी कसोटी पर खुद उपस्थिति देकर सक्रिय भूमिका निभाने पर खरा पाया ...सहकारिता का क्षेत्र हो चाहे चिक्तिसा सेवा का चाहे साक्षरता का हर क्षेत्र में ओम जी बिरला के जिंदाबाद के नारे लगे है ऐसे में जहाँ यह जाते हैं वहां इन्हें एक धुन्धों हजार कार्यकर्ता मिलते हैं इनकी छवि पार्टी से अलग हठ कर खुद की समाज सेवी कार्यों से विशिष्ठ बनी है ऐसे हर दिल अज़ीज़ भाजपा विधायक ओम बिरला को अपने गृह जिले से कोन चुनाव हरा सकेगा यह देखने की बात है ओम जी बिरला को उनके जन्म दिन पर बधाई वोह जनता के दुःख दर्द हरे समाज सेवा कार्यों में लगे रहें इसी उम्मीद के साथ ,............... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...