यह सुनने में भले ही किसी हॉरर मूवी की बात लगती है, लेकिन यह वाकई सच है। हाल ही में इंसानों पर हमला करके उनके अण्डकोष खाने वाली खूंखार मछली की प्रजाति पाई गई है।
इंडोनेशिया के पश्चिमी हिस्से में स्थित आयलैंड पॉपुआ न्यू गिनी में ब्रिट जेरेमी वेड ने एक 40lb वज़नी पाकू मछली पकड़ी है। पूर्व जीव-विज्ञानी ब्रिट ने 'द सन' को बताया कि उन्होंने कई ऐसे मछुआरों के बारे में सुना था, जिनके अण्डकोषों को समुद्र में किसी प्राणी द्वारा काट खाया गया था।
ब्रिट ने बताया कि ऐसे मामलों में अधिकतर मछुआरों की अधिक खून बहने से मौत हो गई थी। बकौल स्थानीय लोगों के ब्रिट ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि कौन सा प्राणी पानी के भीतर मछुआरों के अण्डकोष को काटता है।
शुरूआती छानबीन के बाद ब्रिट ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर फंदा लगाया और इस मछली को पकडा़, जिसके जबड़े बिल्कुल इंसानों की तरह थे।
ब्रिट ने बताया कि आमतौर पर इस तरह के जबड़े वाली मछलियां अमेज़न में पाई जाती हैं, जिनके दांत बीजों और कठोर चीजों को काटने के लिए अनुकूल होते हैं।
गौरतलब है कि खाने की वस्तुओं की कमी के चलते इस मछली ने मांस खाना शुरू कर दिया है। इस मछली को पकड़ने का फिल्मांकन एक टीवी सिरीज 'रिवर मोनस्टर' के तहत किया गया था, जो कि ब्रिटेन के चैनल ITV में दिखाया भी जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)