यदि यही हाल रहे तो लक्ष्य समय पर पूरा कर पाना मुश्किल हो जाएगा। जालोर, पाली, झुंझुनू, डूंगरपुर व बारां के जिला साक्षरता अधिकारियों को उन्होंने नोटिस जारी करने और बाड़मेर के साक्षरता अधिकारी को तत्काल हटाने के निर्देश जारी कर दिए।
शिक्षा संकुल में ‘साक्षर भारत योजना’ की समीक्षा बैठक के दूसरे दिन भी शिक्षामंत्री का गुस्सा अधिकारियों पर उतरता रहा। शर्मा ने कहा कि किसी भी स्तर पर हुई लापरवाही के लिए अधिकारी जिम्मेदार हैं और उन्हें गलती की सजा भुगतनी पड़ेगी।
डूंगरपुर के साक्षरता अधिकारी को किताबों का वितरण, निरक्षरों के पंजीकरण की चाही गई सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर डांट खानी पड़ी। जालोर के अधिकारी ने जब प्रेरकों की ट्रेनिंग और साक्षरता में ग्रामीणों की भागीदारी को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो मंत्री ने यहां तक कहा कि कैसे-कैसे नमूने भर्ती कर रखे हैं विभाग में।
इस योजना के तहत मार्च में एक साथ राज्य में होने वाली साक्षरता परीक्षा में 10 लाख परीक्षार्थियों को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। परीक्षा में निर्धारित लक्ष्य से अधिक लगभग 13 लाख परीक्षार्थियों को शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे। सभी सांसद, जिले के प्रभारी मंत्री, विधायक, जिला प्रमुख एवं प्रधानों से योजना के निरीक्षण में सहयोग लिया जाएगा।
शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि साक्षर भारत योजना की दो दिवसीय समीक्षा बैठक में किए गए प्रयासों के कारण भविष्य में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे तथा इससे अभियान को गति मिलेगी। उन्होंने महिला साक्षरता पर जोर देते हुए कहा कि एक महिला अगर साक्षर होती है तो वह दो परिवारों को साक्षर करती है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जिलों में जाकर साक्षर भारत योजना की मॉनिटरिंग करेंगी।
रजिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग का 70 फीसदी काम पूरा
साक्षरता निदेशक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन व ट्रेनिंग का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। पठन-पाठन पुस्तकों की सभी स्थानों पर खरीद हो चुकी है तथा इनके वितरण की प्रक्रिया जारी है।
बैठक में बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालोर, झुंझुनू, पाली, सिरोही एवं उदयपुर के कामों की समीक्षा की गई। संबंधित जिलों से आए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी, राज्य संदर्भ केन्द्र जयपुर, जोधपुर के निदेशक एवं जनशिक्षण संस्थानों के निदेशक भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)