तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
26 दिसंबर 2011
अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट में एजाज़ एहमद खान अध्यक्ष अख्तर खान अकेला संयोजक नियुक्त
कोटा में अल्पसंख्यकों की समस्या सुनवाई कारण और निवारण की कोशिशों के मामले को लेकर आज यहाँ आयोजित एक बैठक में अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट का गठन किया गया जो गेर राजनितिक रहेगा और सभी तबके के अल्पसंख्यकों का सरकार के प्रतिनिधि मंत्री और सम्बन्धित अधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों तक अल्पसंख्यकों की शिकायते इकट्ठी कर उनके निराकरण के लियें दबाव बनाएगा और इन शिकायतों के अंतिम निस्तारण होने तक इसकी मोनिटरिंग करेगा इस मामले में अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट के अध्यक्ष एजाज़ एहमद खान उर्फ़ अज्जू भाई होंगे जबकि संयोजक एडवोकेट अख्तर खान अकेला रहेंगे इस फ्रंट में कोटा के सभी समाज सेवियों और संस्थाओं को जोड़ कर उनसे इस कार्य में मदद ली जायेगी और शीघ्र ही इनकी समस्या निराकरण को लेकर एक जन अदालत भी लगाई जाएगी जिसमे सरकार के प्रतिनिधियों मंत्रियों और अधिकारीयों को भी निमंत्रित किया जाने की कार्य योजना तय्यार की गयी है साथ ही इस फ्रंट में मस्जिद..मदरसे..कब्रिस्तान..चर्च..गुरुद्वारे से जुड़े लोगों को भी जो कर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में बात कर उनके निराकरण के भी प्रयास किये जायेंगे ..... जिला वक्फ कमेटी कोटा इसकी नोडल एजेंसी का काम करेगी अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)