आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 दिसंबर 2011

कोंग्रेस के स्थापना समारोह में कोटा के स्वतन्त्रता सेनानी समानित ....कोंग्रेस के गोरवशाली इतिहास को सभी ने दोहराया

कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रख कर संगठन के सभी कार्य राष्ट्रहित और जनहित में किये जायेंगे और सरकार की सभी योजनाये उनके लाभ की समस्त जानकारी जनता तक एक अभियान के रूप में कार्यकर्ता पहुँचने का प्रयास करेंगे .......उक्त उदगार प्रकट करते हुए आज यहाँ कोटा जिला कोंग्रेस कार्यालय में आयोजित कोंग्रेस के एक सो सत्ताइसवें स्थापना समारोह में बोलते हुए जिला कोंग्रेस अध्यक्ष भाई गोविन्द शर्मा ने कहा के कोंग्रेस का इतिहास त्याग, बलिदान ,विकास और संघर्ष का रहा है उन्होंने कहा के कोंग्रेस ने अपने एक लम्बे इतिहास में देश और अतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी को कुछ ना कुछ दिया है ..और आज भारत का विश्व के सामने गोरव से सर उंचा है उन्होंने कहा के आज कोंग्रेस के गोर्व्शाली इतिहास के कारण ही कोंग्रेस का हर कार्यकर्ता सर उंचा कर सड़क पर चलता है ............. कार्यक्रम में बोलते हुए स्वतन्त्रता सेनानी आनन्द लक्ष्मण खांडेकर ने कहा के कोंग्रेस देश को आज़ाद कराने के स्वतन्त्रता संग्राम की महत्वपूर्ण कड़ी है और आज भी देश के हर संकट की घड़ी में कोंग्रेस देश और देशवासियों के साथ खड़ी मिलती है ........स्वतन्त्रता सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार बी एम बांठिया ने कहा के में सवम कोंग्रेसी रहा हूँ और इसी के बेनर तले हमने देश को आज़ाद कराने के लियें लडाइयां लड़ी हैं उन्होंने देश के युवाओं से कोंरेस की कार्य योजनायें राष्ट्रहित में सार्वजनिक रूप से घर घर पहुँचाने की अपील की ....समारोह में बोलते हुए वरिष्ठ कोंग्रेस विष्णु भाया ने कोंग्रेस के गोरवशाली इतिहास को दोहराते हुए कहा के आज कुच्छ कोंग्रेसी कोंग्रेस की मान मर्यादा को भुला कर निजी स्वार्थों में लिप्त हैं और कोंग्रेस की जो भी योजनायें होती है वोह कोंग्रेस के कार्यकर्ता जनता तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं उन्होंने चेतावनी दी के वक्त रहते अगर कोंग्रेस के नेता और कार्यकर्ता नहीं सुधरे तो आने वाले चुनाव में हमे इसके परिणाम भुगतना होंगे उन्होंने सुझाव दिया के अभी भी वक्त है अगर कोंग्रेसी कार्यकर्ता और कोंग्रेस के भाई साहब खुद को सुधारे तो स्थिति नियंत्रित हो सकती है और फिर से कोंग्रेस की स्थिति मजबूत हो सकती है ........मंच को संबोधित करते हुए एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा के वर्ष १८८३ में थियोसिफिक्ल सोसाइटी का संकल्प अंग्रेजी हुकूमत से जनता की परेशानियों और दिक्कतों के बारे में बात चीत करने के लियें एक मंच का गठन करने का था इसके बाद कलकत्ता में जब इसकी व्यूह रचना रची गयी तब मई १८८५ में पहले इंडियन नेशनल यूनियन का गठन किया गया फिर बाद में २८ दिसम्बर १८८५ को गोकुलदास तेजपाल संस्क्रत कोलेज मुंबई में अलान ओक्तिवान हम यानि ऐ ओ ह्युम ने बहत्तर लोगों की उपस्थिति में कोंग्रेस का गठन किया गया जिसके पहले अध्यक्ष वोमेश चंद बनर्जी थे .......अख्तर खान अकेला ने कहा के कोंग्रेस आज भारत में ही नहीं विश्व भर में सबसे बढ़ी लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है जिसमे दलित..गरीब उत्पीड़ितों का विशेष ध्यान रखा जाता है उन्होंने कहा के विश्व भर में कोंग्रेस ऐसी अकेली राष्ट्रवादी पार्टी है जिसके नेताओं ने देश और सन्गठन के लियें बलिदान दिया है उन्होंने कहा के महात्मा गांधी ..इंदिरा गाँधी ..राजिव गाँधी इसका उदाहरण हैं उन्होंने कहा के सोनिया गाँधी जिन्हें प्रधानमन्त्री बनाने की पेशकश थी लेकिन उन्होंने त्याग बलिदान के भाव से इस पद को त्याग दिया ओर खुद सन्गठन का काम देख रही हैं ...उन्होंने कहा के आज का जो विकास है वोह खुद राजिव गाँधी की दें हैं कोंग्रेस की दें है ..इंदिरा जी का अपना इतिहास हैं जिन्होंने ने दुश्मनों के दांत खट्टे किये हैं ..उन्होंने कहा के आज राहुल गान्धी कोंग्रेस के विधान के मुताबिक गरीबों के पास जाते हैं उनकी सेवा करते हैं श्रम दान करते हैं ..कोंग्रेस का अपना विधान है जिसमे लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव और आरक्षण का प्रावधान है विधान के मुताबिक सभी कोंग्रेसियों के लियें खादी पहनना अनिवार्य है जबकि प्रत्येक कोंग्रेसी के लियें साल में एक बार सात दिन समाजसेवा कार्यों में खुद को लगाना अनिवार्य है उन्होंने कहा के कोंग्रेस का कानून है के प्रयेक कोंग्रेसी साल भर की कमाई के बेलेंस शीट कार्यालय में जमा कराएगा और जो भी कमाई है उसका एक प्रतिशत कोंग्रेस फंड में जमा कराएगा उन्होंने कहा के अगर कोंग्रेस कार्यकर्ता अपने विधान के तहत काम करने लगें तो कोंग्रेस दो साल बाद केंद्र और राज्यों में तो क्या कयामत तक सत्ता में रहेगी ............. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर अरुण सक्सेना ने कोंग्रेस को विश्व के सभी संगठनों से मजबूत बताया जबकि प्रोफेसर .........ने कोंग्रेस की आर्थिक नीतियों के कारण देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत स्थिति में खड़ा होना बताया ........कायर्क्रम के दोरान मंच पर जिला कोंग्रेस अध्यक्ष गोविन्द जी शर्मा प्रदेश कोंग्रेस सचिव डोक्टर जफर मोहम्मद ..देहात कोंग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रुकमनी मीना ..पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कच्छावा ..नरेश विजयवर्गीय जगदीश जी ठाडा महापोर श्रीमती रत्ना जेन .न्यास अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी हेमचंद पंवार पाना चंद गुप्ता ने अतिथि प्रोफेसरों और स्वतन्त्रता सेनानियों को शोल उड़ा कर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा राकू ने किया जबकि धन्यवाद वरिष्ठ कोंग्रेसी नरेश जी विजयवर्गीय ने ज्ञापित करते हुए कार्यकर्ताओं को भविष्य के कार्यक्रमों की जानकारी दी साथ ही कोंग्रेस के गोरवशाली इतिहास को वर्तमान में और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया ........कार्यक्रम के दोरान ही कोंग्रेस के वफाती खान ने मंच पर उपस्थित महापोर रत्ना जेन और न्यास अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी को सम्बोधित करते हुए कहा के कोटा में १५ तारीख को मोहर्रम का चालीसवां है उस दिन कोटडी के हजारों लोग मोहर्रम नहर में ठंडे करते हैं लेकिन इस बार निर्माण कार्य होने से वहां अव्यस्था है जिसे वक्त रहते सुधार जाए ताकि मुस्लिम भाइयों को परेशानी ना हो इस पर कोंग्रेस अध्यक्ष भाई गोविन्द शर्मा ने इस समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया ....कार्यक्रम के पूर्व कोंग्रेस अध्यक्ष ने पहले महात्मा गाँधी फिर इंदिरा गाँधी की प्रतिमा स्थल पर जाकर माल्यार्पण किया और कार्यालय में कोंग्रेस ध्वज फेरा कर समारोह का शुभारम्भ किया सेवा दल के अध्यक्ष मनोज दुबे भी मोजूद थे कार्यकर्ताओं ने पहले वन्देमातरम फिर ध्वज गीत फिर राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की ...... कोटा में इस अवसर पर पहली बार भव्य कर्यक्रम देख कर कोंरेस के कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन की सराहना भी की ............. अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...