आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 दिसंबर 2011

अन्ना का कोंग्रेस से मेच फिक्सिंग

अन्ना का कोंग्रेस से मेच फिक्सिंग हो गया है और इसीलियें देश और लोकपाल की जिद पर मरते दम तक अनशन करने का एलान करने वाले अन्ना बोरिया बिस्तर बाँधने लगे हैं धीरे धीरे अन्ना की तस्वीर जनता के सामने सठियाने वाली बनती जा रही है ......जी हाँ अन्ना जो देश की जनता के सिरमोर और आदर्श बन चुके थे मिडिया की टी आर पी अन्ना को दिखाने से ही बढने लगी थी ..उस अन्ना की लोकपाल मांग पर हाल ही में जब कोटा में एक सभा रखी गयी तो सभा के आयोजक मेरे मित्र से मेने कहा के अब क्या है अब तो अन्ना का मेच फिक्सिंग हो गया है उन्होंने जवाब तलब किया के ऐसा आप क्यूँ कहते हों में जानता था के इन जनाब को मेरी बात बुरी लगी है लेकिन मेने कहा के वोह दिल्ली छोड़ कर रणछोड़दास बन रहे है और इसी लियें उनके इस रवय्ये से साफ ज़ाहिर है के डाल में काला हो गया है सिर्फ वोह अपनी इज्ज़त जनता के सामने बचाने के लियें कोंग्रेस और सरकार के विरोध का अभिनय कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली छोड़ कर जाना सांसदों के मनों मस्तिष्क से जन लोकपाल बिल का दबाव कम करना था ओर दिल्ली में कोई भी बखेड़ा करने पर संसद में कोई कार्यवाही बदल सकती थी लेकिन एक सोची समझी रणनीति के तहत अन्ना और समर्थकों ने दिल्ली छोड़ी और बीमारी के कारण अनशन की नोटंकी और फिर अनशन तोड़ने जेल भरो आन्दोलन खत्म करने की घोषणा ..केवल कोंग्रेस का विरोध करेंगे यानी वही बात के आर एस एस के एजेंट हैं कोंग्रेस का विरोध करेंगे बसपा और सपा राजद जिन्होंने वाक् आउट किया है उनका कुछ नहीं जिन लोगों ने बेईमानी की है उनका कुछ नहीं तो जनाब यह मेच फिक्सिंग है कुछ दिनों हां हुल्लड़ फिर लोग भूल जायेगे के कोई अन्ना थे कुछ अन्ना के समर्थक थे बस कभी कभार अख़बारों और टी वी पर आजाया करेंगे इसलियें जनाब अन्ना के साथ अब केसा सुलूक किया जाए पुरे देश को धोखे में रख कर संसद में लोकपाल बिल पास करवा दिया और जनता को लटका दिया खेर कोई बात नहीं कोई देखे ना देखे अल्लाह देख रहा है ... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...