आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 दिसंबर 2011

सूअर ने आश्यचर्यजनक रूप से अपने अगले पैरों पर चलना सीख लिया

| Email

शारीरिक रूप से अक्षम पैदा हुए एक सूअर ने आश्यचर्यजनक रूप से अपने अगले पैरों पर चलना सीख लिया है।

पूर्वी चीन के अन्हुल प्रांत में जुलाई माह में पैदा हुए इस सूअर के पिछले दो पैर नहीं हैं। इसके मालिक के अनुसार जन्म के बाद कुछ दिनों तक इसे चलने में काफी तकलीफ हुई।

सूअर के मालिक और किसान गे जिपिंग ने इसकी तकलीफ को देखते हुए शुरूआती कुछ दिनों अगले पैरों पर चलने में इसकी मदद की, लेकिन कुछ ही दिनों में यह इसमें इतना कुशल हो गया कि बिना किसी सहारे के अगले दो पैरों पर चलने में सक्षम हो गया है। फिलहाल यह सूअर स्वस्थ है और इसका वजन 30 किलोग्राम है।

गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब लोगों के सामने ऐसा मामला आया है। पिछले वर्ष भी हेनान प्रांत में एक दो पैरों वाला सूअर पैदा हुआ था, जो सामान्य रूप से अपना जीवन जी रहा है और दो पैरों पर ही चलता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...