तत्कालीन कलेक्टर कृष्ण कुणाल और एसपी हिंगलाजदान को शुक्रवार को सरकार ने दी चार्जशीट
जयपुर। गोपालगढ़ हिंसा के मामले में निलंबित चल रहे तत्कालीन कलेक्टर कृष्ण कुणाल और एसपी हिंगलाजदान को शुक्रवार को सरकार ने चार्जशीट दे दी है। दोनों अफसरों को 28 सितम्बर को निलंबित किया गया था। चार्जशीट में कलेक्टर और एसपी पर लापरवाही व प्रशासनिक अनदेखी का आरोप लगाया गया है।
अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों को नियमानुसार निलंबित करने के 45 दिन के भीतर चार्जशीट देना अनिवार्य है। इस अवधि के बीच चार्जशीट न दे पाने की स्थिति में उन्हें बहाल करना आवश्यक होता है। इस मामले में 12 नवंबर यानी कल ही यह अवधि पूरी हो रही थी। इसलिए सरकार ने यह अवधि के पूरी होने से पहले ही दोनों को चार्जशीट दे दी।
इससे पहले केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग(डीओपीटी) ने इस बारे में राज्य सरकार को पत्र लिख कर 45 दिन की अवधि में चार्जशीट देने के बारे में जानकारी दी थी अथवा वे स्वत: ही बहाल माने जाएंगे।
गौरतलब है कि भरतपुर जिले के गोपालगढ़ में दो समुदायों के बीच 14 सितंबर को हुई हिंसा में दस लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले के बाद कलेक्टर और एसपी को निलंबित कर दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)