नई दिल्ली.बिग बॉस के घर से बाहर आए स्वामी अग्निवेश पूरी तरह बदले बदले नजर आ रहे हैं। घर से बाहर आए अग्निवेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो अन्ना हजारे के पास जाकर उनसे माफी मांगेगे।
अग्निवेश ने कहा कि मैं अन्ना के पास जाउंगा और उनसे हाथ जोड़कर माफी मागूंगा। आंदोलन में शामिल जो अन्य लोग हैं मैं उनसे भी कहूंगा कि यदि मुझसे कोई गलती हुई है तो मुझे माफ कर दिया जाए। इससे पहले बातचीत में अग्निवेश ने कहा था कि अन्ना का आंदोलन अपनी दिशा से भटक गया है और इसमें मूल भूत बदलावों की जरूरत है।
अग्निवेश के संबंध में पूछे गए सवालों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा था कि वो अग्निवेश के काम को देखेंगे और यदि उन्हें कोई कमीं नहीं मिली तो अग्निवेश को अपनी टीम में वापस लेने पर विचार करेंगे। हालांकि अन्ना ने स्पष्ट किया था कि वो ऐसा एक या दो सालों में करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)