आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 नवंबर 2011

राजस्थान में एक और भंवरी, मंत्री ने दिया इस्तीफा

| Email Print Comment

जयपुर।जोधपुर की भंवरी देवी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि प्रदेश की गहलोत सरकार के सामने एक और संकट खड़ा हो गया। जिसक गाज वन व खनन मंत्री रामजाट पर गिरी।विपक्ष के दवाब के चलते इस मामले में भी मंत्रीजी को इस्तीफा देना पड़ गया है।

डेढ़ महीने पहले 34 साल की महिला पारस देवी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। जिसमें वन व खनन मंत्री रामलाल जाट का नाम उछला था। खुद महिला के पिता रामेश्वर जाट ने भी मंत्री का नाम लेते हुए उन्हें ही दोषी कहा था। पारस देवी की मौत को भाजपा ने भी राजनीति मुद्दा बनाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

डेढ़ महीने पहले हुई पारस देवी की मौत के मामले में फॉरेस्ट और माइनिंग मिनिस्टर रामलाल जाट का नाम उछला था। यह मामला भी भंवरी देवी के मामले से मिलता-जुलता है। अंतर बस इतना हा कि पारस देवी की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि लापता भंवरी जिंदा है या मारी जा चुकी हैं, यह नहीं पता।

बता दें कि पारस देवी भीलवाड़ा डेयरी के अध्यक्ष रतनलाल चौधरी की बीवी थीं। जिनकी मौत २७ सितंबर को अस्पताल में हो गई थी। जिस वक्त पारस देवी ने दम तोड़ा, मंत्री रामलाल जाट भी वहां मौजूद थे। जाट पर आरोप है कि उन्होंने शव का पोस्टमॉर्टम नहीं होने दिया। बाद में किसी तरह पोस्टमॉर्टम हुआ और अगले दिन पारस देवी का अंतिम संस्कार हो सका। डॉक्टरों का कहना है कि पारस देवी की मौत जहर से हुई है लेकिन आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...