अमेरिका के फ्लोरिडा में एक दो मुंह वाले आनोखे सांप ने जन्म लिया है। 10,000 में से एक मामले में ऐसे दो मुंह वाले सांप पैदा होते हैं। यह अल्बीनो होंडुरन मिल्क स्नेक प्रजाति का सांप है।
सांपों का संरक्षण करने वाली एक फ्लोरिडा की संस्था सनशाइन सर्फेंट्स के स्टाफ के सदस्य उस वक़्त चौंक गए, जब मिल्क स्नेक के सात अण्डों के फूटने पर उनमें से सांप के बच्चों के नौ सिर दिखाई दिए।
यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा के बायोलॉजिस्ट डेनियल पार्कर ने बताया कि वे इस दो मुंह वाले सांप को देखकर चकित रह गए।
पार्कर ने बताया कि दो मुंह वाले सांप के दो दिमाग होते हैं, जो एक शरीर को नियंत्रित करते हैं। उन्होंने बताया कि हांलाकि इस तरह के सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन ये जंगल की विषय परिस्थितियों में जीवित नहीं रह पाते।
आप अपनी जगह बहुत सही हैं अख्तर साहेब परन्तु हमारे यहाँ संसद में तो इससे भी ज़्यादा मुंहों वाले बैठे हैं .........जो हो, आपको पोस्ट शानदार और रोचक है बनिस्बत हमारी संसद के..जय हिन्द !
जवाब देंहटाएं