वैशाली. जिले के पातेपुर प्रखंड की चकजादो पंचायत के तेंदा गांव में बकरी ने एक बच्चा पैदा किया लेकिन उसे देखने लोगों की भीड़ लग गई। बकरी का यह बच्चा आदमी के बच्चे जैसा लग रहा था। बस फिर क्या था जितने मुंह, उतनी बातें।
गांव के ही डॉ मोनाजिरउद्दीन के फॉर्म हाउस पर यह अद्भुत वाक्य हुआ। फॉर्म की एक बकरी के पेट से जो बच्चा पैदा हुआ, उसका आकार आदमी की तरह था। हालांकि, बच्चा पैदा होते ही मर गया, लेकिन बकरी जीवित है। बकरी के बच्चे का आकार आदमी के बच्चे जैसा लग रहा था, लेकिन उसमें कुछ अंग जानवर के भी। लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान कर तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे।
स्थानीय लोग बकरी के पेट से इतने बड़े बच्चे का निकलना और बकरी का अब तक जीवित रहने को आश्चर्यजनक मान रहे हैं। यह घटना लोगो के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)