तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 नवंबर 2011
देश में महंगाई केसे काम होगी एक बचकाना लेकिन खास फार्मूला
दोस्तों देश में रोज़ रोज़ पेट्रोल की कीमतों और रोजमर्रा के काम में आने वाली चीजों के दामों में बढ़ोतरी से जनता तंग आ चुकी है और व्यापारी उद्ध्योग्पति पोषक इस सरकार का हाल यह है के सरकार दो सालों से रोज़ नये नये महंगाई नियंत्रण के बयान दे रही है कभी कहते हैं के एक माह में महंगाई काम होगी कभी कहते हैं के दो माह में महंगाई काम होगी लेकिन हालात बाद से बदतर होते जारहे है एक तरफ भ्रष्टाचार है तो दूसरी तरफ महंगाई है सरकार के पास सभी फार्मूले होने के बाद भी सरकार महंगाई नियन्त्रण में जान बुझ कर ढिलाई बारात रही है यह देश और विश्व जानता है ...............दोस्तों मेरे बच्चे शाहरुख ने मुझे बताया के पापा यह केसी सरकार है महंगाई नियंत्रण के लियें अभी तक कुछ नहीं कर पा रही है मेने उससे पूंछा के भाई तुम बता दो कोई फार्मूला अगर तुम्हारे पास हो ..बच्चे ने मेरी कानून की एक किताब उठाई और कहा के पापा यह गोल्ड कंट्रोल एक्ट बना है अगर इसे लागु कर दें तो सोना नियंत्रित हो जाएगा दुसरे वायदा व्यापार खत्म कर दिया जाये यह सरकारी सट्टा है तीसरे विदेशों में देश से सारे निर्यात प्रतिबंधित कर दिए जाये तो देश की चीज़ देश में ही सस्ती मिलेगी और खासकर पेट्रोल वाले देशों को तो जब तक वोह देश को पेट्रोल सस्ता नहीं दें तब तक कोई भी खाध्य पदार्थ नहीं निर्यात करना चाहिए मेने सोचा बात तो सच है अगर गोल्ड कंट्रोल लागू हो जाए तो बेंकों की बारा बज जाए लेकिन सोना चाँदी सस्ती हो जाएगी ..वायदा व्यापार से सभी चीजों के दाम आधे रह जायेंगे पेट्रोल मजबूरी में सस्ता मिल सकता है और खाध्य नियन्त्रण कार्यवाही के तहत गोदामों पर छापे मारने से भी राहत मिलेगी जबकि मोल सीटी मोल बिग बाज़ार में अगर थोक खरीद को नियंत्रित किया जाये तो काफी हट तक मूल्य नियंत्रित हो सकेंगे इसी बीच एक नेता जी आये और उन्होंने कहा भय्या इस मामले में कोंग्रेस और भाजपा एक मत है कुछ नहीं हो सकता करोड़ों अरबों के जो पार्टियों के कोष है वोह इन्हीं व्यापारियों के रुपयों से भरे है और इसी रिश्वत के बदले तो जनता को लुटने का लाइसेंस दे रखा है .....में फिर से इस बचकाने महंगाई नियंत्रक फार्मूले के बारे में सोचने लगा .......... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)