दुनिया की जानी मानी सर्च इंजन कंपनी गूगल, अब अपनी गूगल मैप्स सर्विस को और बेहतर बनाने जा रही है। दरअसल कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इस मुफ्त सर्विस के जरिए आने वाले दिनों में सड़कों और इमारतों के साथ साथ दुकानों, रेस्तरां, जिम आदि के भीतर की तस्वीर भी देखी जा सकेगी।
आपको बता दें कि पिछले साल अप्रैल महीने में ही कंपनी की तरफ से प्रयोग तौर पर इस सर्विसा का परीक्षण किया जा चुका है। इस नई सर्विस को लेकर गूगल की प्रवक्ता डियेना यिक ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों में ऐसी अंदरूनी तस्वीरों को लेकर लोगों का रुझान बढ़ रहा है। जापान, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका जैसे देशों में कई छोटे दुकानदार भी अपने प्रतिष्ठानों के भीतर की तस्वीरें लेने के लिये फोटोग्राफरों को बुला रहे हैं। इन तस्वीरों को गूगल मैप पर डाला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)