आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 नवंबर 2011

बेल नहीं मिलने पर भड़की कनिमोझी ने मीडिया पर निकाली भड़ास, कोर्ट में रोईं मां-बेटी


नई दिल्‍ली. 2जी स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन घोटाला में जेल में बंद डीएमके सांसद एम कनिमोझी की जमानत याचिका पर उनकी दलील कोर्ट ने खारिज कर दी। सात दूसरे आरोपियों की दलील भी खारिज कर दी गई। इसके साथ ही मामले की सुनवाई 11 नवंबर तक के लिए स्‍थगित कर दी गई। पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई शुरू होने के कुछ ही देर बाद यह आदेश दिया।

कोर्ट की ओर से जमानत नहीं मिलने से कनिमोझी और उनकी मां अदालत में ही रो पड़ी। फैसले के कुछ मिनट बाद अदालत से बाहर निकलीं डीएमके सांसद को मीडियाकर्मियों ने घेर लिया। कनिमोझी इस पर बेहद नाराज हुईं और कहा, ‘आप लोग इंसान हो?’

कोर्ट में कनिमोझी के परिवार और पार्टी के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। पति अरविंदन, मां, बेटा के अलावा डीएमक के कई सांसद, नेता और फिल्‍म अभिनेत्री खुशबू भी अदालत में मौजूद थीं।

कनिमोझी से मिलने के लिए उनके भाई और डीएमके नेता एम के स्‍टालिन भी अपने परिवार के साथ दिल्‍ली पहुंचे हैं। इनके अलावा टी आर बालू, तिरुचि शिवा और विजयन सरीखे पार्टी के सीनियर नेता भी कोर्ट में मौजूद थे।

ऐसी भी खबर है कि डीएमके की एक महिला सांसद ने कनिमोझी की रिहाई के लिए मन्‍नत मांगी है। इस सांसद ने सिर मुंडवा कर अपने गांव स्थित देवता को अपने बाल चढ़ा दिए। हालांकि इसके बाद महिला सांसद ने ‘विग’ भी लगा लिया है। कनिमोझी की मां ने डीएमके की इस ‘वफादार’ सांसद को गले से लगा लिया।

अमर‍ सिंह को राहत

इस बीच, दिल्‍ली की एक अदालत ने सपा के पूर्व महासचिव और राज्‍यसभा सदस्‍य अमर सिंह को इलाज के लिए सिंगापुर जाने की इजाजत दे दी है। अदालत ने किडनी इंफेक्‍शन के इलाज के लिए अमर सिंह को आठ नवंबर से 30 नवंबर तक सिंगापुर जाने की इजाजत देते हुए 5 लाख रुपये या इतनी रकम की बैंक गारंटी अदालत में जमा करने को भी कहा। कोर्ट ने 'कैश फॉर वोट' मामले में फंसे सांसद को देश से बाहर जाने के लिए उनका पासपोर्ट भी लौटा दिया।

उधर, कर्नाटक में पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा को भी अदालत से राहत मिली। जमीन घोटाले में फंसे येदियुरप्‍पा को जमानत मिल गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...