आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 नवंबर 2011

आईटी नोटिस के जवाब में केजरीवाल ने पीएम पर किया वार, चिट्ठी के साथ भेजा चेक


नई दिल्‍ली. टीम अन्‍ना के प्रमुख सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने आयकर विभाग का बकाया चुका दिया है। केजरीवाल ने करीब नौ लाख रुपये के बकाये का चेक सीधे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजा है। केजरीवाल ने पीएम को चिट्ठी भी लिखी है जिसमें यह चेक नत्‍थी किया गया है। केजरीवाल ने अपने छह दोस्तों से कर्ज लेकर आयकर विभाग का बकाया चुकाया है।

पीएम को सख्‍त लहजे में लिखे खत में केजरीवाल ने कहा है, ‘बकाया चुकाने का मतलब यह नहीं कि मैं खुद को किसी तरह का दोषी मानता हूं। मुझे यह भी नहीं पता कि मैंने कौन सा गुनाह किया है?’ (पूरी चिट्ठी पढ़ने के लिए रिलेटेड लिंक पर क्लिक करें)। केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी में गुजारिश की है कि उन्‍हें लोन देने वाले उनके दोस्‍तों को मनमोहन सरकार परेशान नहीं करे।
मुख्य आयकर आयुक्त के कार्यालय ने गत पांच अगस्त को केजरीवाल को नोटिस जारी कर 9.27 लाख रूपये का भुगतान करने के लिए कहा था। नोटिस में कहा गया था कि श्री केजरीवाल ने दो वर्ष के अध्ययन अवकाश के सेवा शर्तो का उल्लंघन किया है। इस सामाजिक कार्यकर्ता को यह राशि जमा कराने के लिए कहा गया था। इसके बाद फ्रि गत 21 अक्टूबर को इस संबंध में नया नोटिस भेजकर 27 अक्टूबर तक भुगतान करने के लिए कहा गया था।

केजरीवाल भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी के तौर पर अध्ययन अवकाश लेकर नवंबर 2000 से 2002 के बीच वह विदेश गए थे। मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय ने वर्ष 2007 और 2008 में नोटिस जारी कर केजरीवाल से बकाया भुगतान करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने बकाया माफ करने का आग्रह किया था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...