आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 नवंबर 2011

साइबर हमे इश्वर ने एक नियामत दी है इसका सदुपयोग करें

साइबर शब्द हमारे जीवन में इतनी तेज़ी से घुल मिल गया है जिसका प्रयोग आम बोलचाल की भाषा में इंटरनेट के रूप में किया जाने लगा है ....गाँव ,शहर ,कसमे और महानगरों में साइबर केफे की भरमार होने लगी है ..घर घर लोगों के पास लेब्तोप और इंटरनेट कनेक्शन है .लोग मोबाइल से भी इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं ...व्यक्ति के पैदा होने से लेकर मरने तक की सभी जानकारियाँ ..खरीददारियां ..टिकिट बुकिंग ..परीक्षाओं के आवेदन और रिजल्ट के अलावा संदेशों का आदान प्रदान इसी सेवा के जरिये हो रहा है इतना ही नहीं विश्व की समस्त जानकारियाँ भी इसी माध्यम से हो रही हैं ....एक माउस किली कीजिये और पलक झपकते ही सारी जानकारियाँ हाज़िर हैं .....वैज्ञानिक भाषा में साइबर को एक काल्पनिक माध्यम माना गया है जिसके माध्यम से सारी जानकारियाँ जिसकी हम कल्पना करते हैं वोह हम इंटरनेट से प्राप्त कर सकते हैं .इसी काल्पनिक जगह को हम साइबर स्पेस बोलते हैं .यही वोह खाली जगह या मार्ग है जहां से गुज़र कर सारी जानकारियाँ हम तक पहुंचती है और यह सब सेटेलाईट से सम्भव हो सकता है .इसी सुविधा का जिसे इश्वर ने एक नियामत बना कर हमे दिया है अगर दुरूपयोग होता है तो इसे साइबर क्राइम कहा जाता है .और इसे रोकथाम के लियें जो निति नियम बनाये जाते हैं उसे साइबर कानून कहा जाता है जबकि जिस माध्यम से यह तन्त्र संचालित होता है उसे साइबर नेटिक्स कहा जाता है ....इसी तकनीक से इस विदध्या का अध्ययन भी किया जाता है ....कम्प्यूटर इंटरनेट व् अन्य उपकरणों की सम्मिश्रण तकनीक को सुचना प्रोद्ध्योगिकी कहा जाता है तो दोस्तों जिस तकनीक को खुदा ने भगवान ने इश्वर ने एक ऐसा जादुई जरिया बनाकर हमारे पास भेजा हो जिससे हमारी कई समस्याएं मिनटों में दूर होती हों तो फिर इसका हम केवल उपयोग ही करे और दुरूपयोग से बचें ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...