आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 नवंबर 2011

मंगलवार को सावधान !! धरती के पास से गुजर रहा है 'कोई'

| Email Print Comment
विमान वाहक पोत से भी बड़ा क्षुद्र-ग्रह (एस्ट्रॉइड) मंगलवार को धरती के पास से गुजरने वाला है। लेकिन इससे किसी प्रकार के खतरे की आशंका नहीं है। 2005 वाय यू-55 क्षुद्र-ग्रह की लंबाई 400 मीटर है। इसका वजन 5.5 करोड़ टन है। धरती से 3.25 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा। उस वक्त यह चांद से भी ज्यादा पास होगा। चांद की धरती से दूरी 3.84 लाख किलोमीटर है।

एमपी बिरला प्लेनेटेरियम के निदेशक डीपी दुआरी ने बताया कि हालांकि क्षुद्र-ग्रह को खतरनाक वस्तु माना जाता है, लेकिन 2005 वाय यू-55 क्षुद्र-ग्रह से पृथ्वी को अगले 100 सालों तक कोई खतरा नहीं है। यह क्षुद्र-ग्रह 1.22 साल में सूरज की एक परिक्रमा करता है। 200 सालों में पहली बार 2005 वाय यू-55 क्षुद्र-ग्रह धरती के सबसे करीब होगा। यह घटना 2028 में फिर होगी। तब यह धरती से 2.48 लाख किलोमीटर की दूरी पर होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...