आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 नवंबर 2011

अचानक बना प्लान और वाराणसी पहुंचे राहुल गांधी, चौंक गए लोग

लखनऊ . कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंच कर लोगों को चौंका दिया। राहुल के इस दौरे की किसी को जानकारी नहीं थी। देर शाम उन्होने राजगढ़ ब्लाक के दरियापुर गांव का दौरा किया। जबकि उन्हे प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी को औपचारिक रूप से 14 नवंबर को इलाहाबाद के फूलपुर से शुरू करना है।


राहुल सुबह की बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतर कर एसपीजी सुरक्षा के साथ गांवों की ओर निकल गए। राहुल गांधी ने यहां संत रविदास मंदिर जाकर दर्शन किए। उन्होने कई गांवों में लोगों से मिल कर उनका मन टटोला, मिजाज और प्रदेश की राजनीति की दिशा समझने की कोशिश की। गांव का औचक दौरा, रात में किसी ग्रामीण के घर पर लोगों से मिलना, उनके साथ फोटों खींचवाना और भोजन कर रात गुजरना राहुल की राजनीतिक शैली की पहचान बन गई है। कुछ दिनों पहले उन्होंने इसी तरह बुंदेलखंड के झांसी के गांवों का दौरा किया था।


उप्र विधानसभा आम चुनाव को लेकर कांग्रेस का मिशन 2012 राहुल गांधी की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। 2007 के विधान सभा आमचुनाव में प्रदेश का जबर्दस्त दौरे के बाद भी पार्टी को सिर्फ 8.5 प्रतिशत वोट और 22 सीटें मिली थी। हालांकि 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 22 सीटें मिल गई। लिहाजा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की उ मीदें बढ़ गई है। दल के नेताओं का मानना है करीब 100 सीटें आसानी से जीती जा सकती है।


राहुल की औचक यात्रा पर वाराणसी के डीएम रवींद्र ने कहा कि प्रशासन को राहुल गांधी के कार्यRमों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। सुबह राहुल जिन गांवो में पहुंचे वहां के लोगों को उनके दौरे की पहले से जानकारी नही थी। जिले के कांग्रेसियों को भी राहुल के शहर में आने के बारे में कोई जानकारी नही थी।

राहुल मंगलवार सुबह 10.30 बजे विमान से शहर के बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरे और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नजदीक लंका के सीर गोवर्धन इलाके में पहुंचे। मीडिया को राहुल के दौरे से दूर रखा गया। देर शाम उनके मीडिया प्रबंधकों ने गांव के लोगों के साथ उनकी एक फोटों ईमेल से भेजी गयी। गौरतलब है कि पहले भी बिना की पूर्व सूचना के राज्य के विभिन्न इलाकों का अचानक दौरे कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...