आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 नवंबर 2011

फिर बढ़ेंगे पेट्रोल के दाम!


नई दिल्‍ली. महंगाई की मार से जूझ रही जनता पर फिर से एक और बोझ बढ़ सकता है। तेल कंपनियों ने प्रति लीटर पेट्रोल की कीमतें 1.8 रुपये बढ़ाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में पेट्रोल के दाम में जल्‍द ही यह वृद्धि हो सकती है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने के कारण तेल कंपनियां फिर से पेट्रोल की कीमत बढ़ाना चाहती हैं। गौरतलब है कि सितंबर में ही तेल कंपनियों पेट्रोल के दामों में पांच रूपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमेटेड के वित्त निदेशक बी मुखर्जी ने पत्रकारों से कहा कि कंपनियों को पेट्रोल पर नुकसान हो रहा है जिसकी भरपाई के लिए दाम बढ़ाने पढ़ेंगे।

मुखर्जी के अनुसार अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 108 रूपए प्रति बैरल हो गई है जबकि रूपया भी 46 रूपए 50 पैसे प्रति डॉलर से गिरकर 49 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया है। इससे तेल आयात करना महंगा हो गया है।

मुखर्जी ने कहा कि इस समय सार्वजनिक कंपनियों को प्रति लीटर पेट्रोल पर 1.50 रूपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है इसलिए कंपनिया चाहती है कि तेल के दामों में 1.82 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी जाए।

मुखर्जी ने कहा कि वो तीन अन्य तेल कंपनियों के साथ कीमत बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि मुखर्जी ने यह स्पष्ट नहीं किया की तेल के दाम कब बढ़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...