आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 नवंबर 2011

वीडियो: 21वीं सदी में इलाज का 'अनोखा' तरीका देख आंखें फटी रह जाएंगी!




लखनऊ। विज्ञान और सूचना क्रांति के इस दौर में हम भले ही चांद पर आशियाना बनाने की बात सोच रहे हों, लेकिन अंधविश्वास अब भी कम नहीं हुआ है। वैज्ञानिक युग के बढ़ते प्रभाव के बावजूद अंधविश्वास की जड़ें समाज से नहीं उखड़ रही हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में। यहां आज भी गंभीर से गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोग डॉक्टर के पास जाने से अच्छा झाड़ना-फूंकना बेहतर समझते हैं। इन क्षेत्रों में ऐसे तांत्रिकों और झोला छाप डॉक्टरों की दुकान इसी वजह से खूब फलती फूलती है। ये लोगों के आंखों पर अंधविश्वास की पट्टी बांध कर उनका आर्थिक और शारीरिक शोषण करते हैं। गांव के सीधे साधे लोग इनके जाल में फंस कर अपना धन और स्वास्थ्य गवां बैठते हैं। यहां यह भी बात गौरतलब है कि इन लोगों के टंटे की वजह से ऐसे लोगों के तुरंत समाधान मिल जाता है। जिससे इन पर लोगों का विश्वास जम जाता है। कई बार इस विश्वास के चक्कर में बड़े बड़े हादसे होते हैं। झाड़ने वालों को जान से भी मार दिया जाता है। सरकार ने जादू-टोना के नाम पर प्रताड़ित होने वाले लोगों को न्याय दिलाने के लिए टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 लागू किया है, मगर अधिनियम के कायदे और कानून महज किताबों तक ही सीमित हैं। कानून लागू होने के 6 साल बाद भी लोग उसे मानने को बिल्कुल तैयार नहीं हो रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...