आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अक्टूबर 2011

यदि आपको ऐसे समय पर चूहा दिख जाए तो समझ लें कि...



भारतीय संस्कृति और परंपराएं अति प्राचीन बताई गई हैं। सभी परंपराएं किसी खास उद्देश्य के साथ हमारे धर्म से जोड़ी गई हैं। कुछ रीति-रिवाज, शकुन-अपशकुन से संबंधित हैं। सभी के घरों के आसपास सामान्यत: चूहा अक्सर दिखाई देता है। चूहा वैसे तो सामान्य जीव है लेकिन इसके दिखाई देने के समय के अनुसार भी भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी प्राप्त हो जाती है। चूहे का भी शकुन और अपशकुन से गहरा संबंध है।

क्या हैं शकुन और अपशकुन?

शास्त्रों के अनुसार किसी भी कार्य की शुरूआत करने से पूर्व कुछ छोटी-छोटी सामान्य या असामान्य सी घटनाएं होती हैं। इन घटनाओं का भविष्य से गहरा संबंध बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि इन घटनाओं का अध्ययन करने पर आने वाले कल में होने वाली शुभ-अशुभ बातों का पता लगाया जा सकता है। भविष्य की इशारा करने वाली इन छोटी-छोटी घटनाओं को ही शकुन या अपशकुन कहते हैं।

यदि आप किसी खास कार्य के लिए घर से निकल रहे हैं और ठीक उसी समय आपके सामने से चूहा निकल जाए, चूहा आपका रास्ता काट दे तो इसे शुभ संकेत नहीं समझा जाता है। चूहा अंधेरे में रहने वाला जीव है इसी वजह से इसे अंधेरे का प्रतीक समझा जाता है। अंधेरे में नकारात्मक ऊर्जा अधिक सक्रिय रहती है। किसी कार्य के लिए निकलते समय अंधेरे के प्रतीक चूहे का दिखना यही संकेत देता है कि कार्य में बाधाएं आ सकती हैं। अत: घर से निकलने से पूर्व पानी पीएं और मीठा दही खाकर ही निकलें। इसके साथ ही अपने इष्टदेव का स्मरण करें। इससे बुरा समय टल जाएगा। कार्य करते समय पूरी सावधानी रखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...