आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अक्तूबर 2011

शौचालय के अंदर झांकते ही सन्न रह गए लोग कोई सोच भी नहीं सकता था कि..

टोक्यो.जापान के उत्तरी शहर हाशिनोहे की प्रशासनिक इमारत के शौचालय में किसी व्यक्ति ने दान स्वरूप चार करोड़ येन (526,000 डॉलर) की राशि छोड़ दी।समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती की शुक्रवार को जारी रपट के मुताबिक इस राशि के साथ मिले पत्र में धन का इस्तेमाल मार्च में आए भूकम्प और सुनामी के पीड़ितों की सहायता के लिए किए जाने का निर्देश था।

शहर के अधिकारियों ने बताया कि गुमनाम व्यक्ति के अंदर आने एवं बाहर जाने का पता नहीं चल पाया।जापान में यह पहली घटना नहीं है जब किसी गुमनाम परोपकारी ने शौचालय में धन छोड़ा है।

इसी तरह 29 सितम्बर को एक अज्ञात दानी ने एक सार्वजनिक शौचालय में एक करोड़ येन (131,000 डॉलर) छोड़ दिया था। इसके साथ मिले एक पत्र में राशि को भूकम्प और सुनामी के पीड़ितों के हित में खर्च करने का निर्देश दिया गया था।

इसके अतिरिक्त वर्ष 2007 में पूरे देश भर में स्थानीय परिषद की इमारतों के शौचालयों में 400 सादे लिफाफों में 10,000 येन पाया गया था। इन गुमनाम दानियों का पता नहीं चल सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...