आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अक्तूबर 2011

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, पीएम की चिंता पर सरकार ने क्‍यों नहीं की कार्रवाई?

| Email

नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री की चिट्ठी पर कार्रवाई की गई होती तो 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला नहीं होता। कोर्ट ने पूछा कि नवंबर, 2007 में ए. राजा को प्रधानमंत्री की तरफ से लिखी गई चिट्ठी पर अमल क्यों नहीं हुआ?

सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्‍पणी से विपक्षी दलों ने पीएम को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा किया है। भाजपा ने पीएम से जवाब मांगने की मांग करते हुए कहा कि उनकी चिट्ठी पर सरकार ने क्‍यों नहीं कार्रवाई की गई। भाजपा प्रवक्‍ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यदि ए राजा पीएम की बात नहीं मान रहे थे तो पीएम खुद ही फाइल मंगाकर कार्रवाई कर सकते थे।

माकपा ने कहा है कि राजा की निष्क्रियता पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्‍पणी के बारे में पीएम मनमोहन सिंह को सफाई देनी चाहिए। माकपा नेता वृंदा करात ने कहा, ‘सरकार को जब कार्रवाई करनी चाहिए थी, उस वक्‍त उसने कार्रवाई नहीं की।’

2 नवंबर 2007 को ए राजा को लिखी चिट्ठी में पीएम मनमोहन सिंह ने 2 जी स्‍पेक्‍ट्रम के आवंटन को लेकर ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत की थी। हालांकि राजा ने पीएम की इस चिट्ठी का 24 घंटे के भीतर ही जवाब दिया और कहा कि स्‍पेक्‍ट्रम के आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...