आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अक्टूबर 2011

मंदिर की घंटी से आवाज मिले अजान की, तस्वीर बदल जाए हिन्दुस्तान की

श्रीनगर। एक कवि ने कहा है कि मंदिर की घंटी से मिल जाए आवाज अजान की, इस दिवाली तस्वीर बदल जाए मेरे हिन्दुस्तान की। कवि ह्रदय से निकली इसी कविता के भाव पर चलते हुए कश्मीरी पंडित और मुस्लिम सुमदाय के लोगों ने बुधवार को झेलम नदी पर स्थित पुल पर सैकड़ों मोमबत्तियां जलाकर प्रकाश पर्व दिवाली मनाया।

मोमबत्तियां शहर के लाल चौक और शहर के मुख्य केंद्र जवाहर नगर को आपस में जोड़ने वाले पुल पर जलाई गईं। यहां पर कश्मीरी पंडित दीपावली का त्योहार मनाने का के लिए एकत्रित हुए थे।

इस अवसर पर शहर के पूर्व महापौर सलमान सागर और जम्मू कश्मीर सूचना निदेशक फारूक रेंजू भी इस समारोह में शामिल हुए। कश्मीर पंडित संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय टिक्कू ने कहा, 'इस दिवाली के बारे में नई बात यह है कि हम इसे सड़कों पर मना रहे हैं और इसमें हमें सभी का समर्थन मिल रहा है।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...