एंटीना और राडार तरंगों से काम करती है तकनीक
सिस्टम में चारों ओर एंटीना लगाए गए हैं। ऊपर लगे आठ एंटीना तरंगों को रिसीव करते हैं। नीचे लगे 13 एंटीना तरंगों को भेजने (ट्रांसमिट) करने का काम करते हैं। कुछ अन्य एंटीना इसे नियंत्रित करते हैं।
तरंगों को 60 फीट से भी कैच किया जा सकेगा
ट्रांसमीटर एंटीना राडार तरंगों को दीवार के दूसरी और मौजूद टार्गेट (जिसपर नजर रखनी है) पर केंद्रित करते हैं। लेकिन उस टार्गेट से लौटते समय तरंगों का रास्ता दीवारें रोक लेती हैं। इससे 99 प्रतिशत सिग्नल में कमी आ जाती है। इस वजह से रिसीवर एंटीना पर सिर्फ 0.0025 प्रतिशत सिग्नल ही आ पाता है। लेकिन चार्वट ने कहा कि इन सिग्नल की तीव्रता बढ़ाने के लिए एम्पलीफायर का प्रयोग किया जा सकता है। इस सिस्टम में टीवी की तरह लाइव घटनाओं को भी देखा जा सकता है।
nice post...
जवाब देंहटाएं