मुंबई. महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण ने अभिनेता शाहरुख खान को उनके घर मन्नत के निर्माण के दौरान नियमों के उल्लंघन पर जवाब देने के लिए नोटिस भेजा है।
इस नोटिस में कहा गया है, आपके खिलाफ लगे इन आरोपों के बारे में जल्द जवाब देने का अनुरोध किया जाता है। क्योंकि आपने पहले के नोटिस का अभी तक जवाब नहीं दिया है।
गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता अमित माए ने मन्नत के निर्माण के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि इस जमीन का पंजीकरण एक कला गैलरी से बदल कर आवास के तौर पर कर दिया गया और सात मंजिला भवन का निर्माण किया गया। पहले भी 12 मार्च 2009 को शाहरुख को एक नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)