आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अक्तूबर 2011

करप्शन, घोटालों से लगी भारतीय धनकुबेरों के खजाने में सेंध

| Email Print
मुंबई. फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार लिस्ट में 14 नए भारतीय शामिल हुए हैं। भारत में टॉप पर मुकेश अंबानी, नंबर 2 पर लक्ष्मी मित्तल, नंबर 3 पर अजीम प्रेमजी और पांचवें नंबर पर हिसार की सावित्री जिंदल हैं।


हालांकि आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के टॉप-100 भारतीय धनकुबेरों की अमीरी 20 फीसदी तक कम हुई है। जहां वे पिछले साल एक साथ मिलकर कुल 300 बिलियन डॉलर के मालिक थे, वहीं इस साल उनकी संपत्ति 241 बिलियन डॉलर ही रह गई है। मैग्जीन के मुताबिक इसकी वजह करप्शन, घोटाले और सेंसेक्स का गिरना है।

ये हैं सबसे बड़े लूजर.. फिर भी सबसे धनवान मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी भारत के धनवानों की लिस्ट में टॉप पर हैं। इनकी कुल संपदा 22.6 बिलियन डॉलर है। इन्होंने पिछले साल के मुकाबले 4.4 बिलियन डॉलर खो दिए हैं।

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की कुल संपत्ति 19.2 बिलियन डॉलर है। हालांकि उनकी संपत्ति भी लास्ट इयर के मुकाबले 6.9 बिलियन डॉलर कम ही है।

अनिल अंबानी 13वें नंबर पर हैं। डॉलर के हिसाब से सबसे बड़े लूजर भी अनिल ही कहे जा सकते हैं। उन्होंने 7.4 बिलियन डॉलर गंवा दिए हैं।

प्रतिशत के हिसाब से सबसे बड़े लूजर लैंको इंफ्राटेक के मालिक एल. मधुसूदन राव हैं। भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट के चलते इन्हें 78 फीसदी का झटका लगा है।

सावित्री जिंदल सबसे अमीर महिला

फोब्र्स मैग्जीन की धनवान भारतीयों की जारी लिस्ट में हिसार की सावित्री जिंदल पांचवें नंबर पर हैं। इस तरह सावित्री जिंदल सबसे धनी भारतीय महिला बन गई हैं। उनकी संपत्ति कुल 9.5 बिलियन डॉलर बताई गई है।

फोर्ब्स की लिस्ट में इस साल 14 नए रईस

खास बात यह है कि इस लिस्ट में इस साल 14 नए चेहरे भी हैं। 51वें नंबर पर राहुल भाटिया हैं, वहीं आनंद महिंद्रा इस लिस्ट में पहली बार शामिल हुए हैं। इस लिस्ट में शामिल नए धनकुबेरों में मुथूट फाइनेंस के एम. जी. जॉर्ज मुथूट भी शामिल हैं, जिन्होंने मिडल-क्लास इंडियंस में गोल्ड के लिए चाहत को ध्यान में रखते हुए बिजनेस बढ़ाया है। कैफे कॉफी डे के फाउंडर वी. जी. सिद्धार्थ भी यहां आ गए हैं।

सबसे धनी 10 भारतीयों की जमा पूंजी 113.6 बिलियन डॉलर है, जबकि पिछले साल यह 150 बिलियन डॉलर थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...