आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अक्तूबर 2011

अगर मुफ्त में मिलने वाली करोड़ों अरबों की सुरक्षा हटा दी जाए तो ...........

दोस्तों अभी लाल्क्रष्ण अडवानी जिनके पास जेड सुरक्षा है वोह फिर रथ यात्रा निकाल रहे हैं उनकी इस रथ यात्रा पर सरकार के करोड़ों रूपये केवल उनकी सुरक्षा पर खर्च होंगे जो जनता के टेक्स के रुपयों का हिस्सा है और इस राशि से कई लाख लोगों के पेट भरे जा सकते हैं ......दोस्तों यही हाल जब राहुल गांधी अपनी कार छोड़ कर सीधे ट्रेन में बैठते हैं सड़क पर चाट खाने पहुंचते हैं तो सुरक्षा खर्च और व्यवस्था खर्च तो बढ़ ही जाता है ............मुंबई के बाल ठाकरे ..राजठाकरे सडकों पर आते जाते भारतीयों को रोक कर खुलेआम मारपिटाई कर सकते हैं क्योंकि मुंबई पुलिस उनके तलवे चाटती है मुंबई सरकार इन लोगों की गुलाम बनी है और हालात यह हैं के इन लोगों को जनता के प्रकोप से बचाने के लियें इन्हें सरकारी खर्च पर सुरक्षा दी गयी है ऐसे लोग जो सामजिक अपराधी है क्या उन्हें सरकार के खर्च पर सुरक्षा उपलब्ध कराना चाहिए ...क्या अडवानी जी की रथयात्रा पर अगर सुरक्षा कर्मी हटा लिए जाएँ या फिर उनकी सुरक्षा का खर्च पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत भाजपा या फिर खुद अडवानी से लिया जाए ......बाल ठाकरे और राज ठाकरे को सुरक्षा देने के स्थान पर मुंबई पुलिस अगर गिरफ्तार कर ले और उन्हें जेल में डाल दे और अगर गिरफ्तार भी नहीं कर सके तो अगर ऐसे लोगों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जी तो दोस्तों क्या जनता इनको सडकों पर नहीं मारे और उल जलूल बयान देने वाले यह लोग अगर दो चार बार सडकों पर पिट जाएँ ,,इनके जुटे पढ़ जाएं तो क्या यह ऐसी बकवास बाज़ी और फ़ालतू की बयानबाजी कर सकेंगे नहीं ना तो दोस्तों जो लोग खुद अपने लियें या पार्टी के लियें अपना कोई काम करते हैं अपना अभियान चलाते हैं या फिर कोई यात्रा निकालते हैं तो उनकी सुरक्षा खर्च का सारा रुपया अगर व्यक्ति या फिर पार्टी से लिया जाना लगे तो फ़ालतू की सरकारी खर्च पर मजे करने की परम्परा पर रोक लगेगी और फिर अगर सरकार में सुरक्षा राशी जमा होगी तो उससे गरीबों के कल्याण की योजनाये चलाई जा सकेंगी क्या ऐसा हो सकेगा नहीं ना क्योंकि रावण रावण सभी भाई भाई ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...