आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अक्तूबर 2011

कांग्रेस के बाद अब भाजपा में दिखा अंतर्कलह

कल तक कांग्रेस में अंतर्कलह होने की बात करने वाली खुद भाजपा में शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के शुरू होने से पहले ही अंतर्कलह सामने आने लगा। इस अंतर्कलह में मुख्य रूप से नरेन्द्र मोदी का बैठक में शामिल न होना पार्टी से लेकर मीडिया में भी चर्चा का विषय बना रहा। करीब-करीब सभी नेताओं ने एक ही बात कही कि मोदी ने नवरात्र का नौ दिन उपवास रखा है इस कारण वे पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हो रहे है।लेकिन बात यही नहीं ख़त्म हो जाती है। सूत्रों के मुताबिक मोदी आडवाणी के जन चेतना यात्रा निकाले जाने के खिलाफ हैं और उन्होंने आडवाणी से इस बारे में अपनी नारजगी भी जता दी है। यही कारण है कि आडवाणी अब रथ यात्रा की शुरुआत गुजरात से करने के बजाए बिहार से कर रहे है। सिर्फ मोदी ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंख और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए। इन दोनों का नहीं आना उनकी नाराजगी को साफ़ दिखता है। भाजपा में प्रधानमंत्री पद को लेकर भी खींचतान चल रही है। अब भाजपा लाख कहे पर कांग्रेस की ही तरह भाजपा में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...