उन्हें शराब पीने से हमारे द्वारा मना किया गया तो वह गाली गलोच करने लगे। इस पर विवाद हो गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले मामला शांत हो गया था। उसके बाद भी रंजिश रखते हुए रविवार देररात को शंकर पुत्र रमेश व उसके साथियों ने उनकी कार को आग लगा दी
घटना से प्रतीत होता है कि आग लगाने से पूर्व कार के ताले तोड़ने की कोशिश भी की गई थी। कार के टायर फटने की धमाके की आवाज से मोहल्ले के बाशिंदे घरों से बाहर आ गए।
वहां देखा कि कार में आग लगी हुई थी। क्षेत्रवासियों ने आग बुझाने के प्रयास किए। बाद में दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 143, 435 आईपीसी में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)