तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
17 अक्टूबर 2011
देश के करोड़ों रिश्वत के रूपये खाने वाले नेता पकड़े जाने के बाद बीमार होकर अस्पताल में क्यूँ भर्ती हो जाते हैं
दोस्तों अन्ना की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के पहले और बाद में एक बात जो कोमन सामने है वोह यह है के किसी भी पार्टी का कोई भी नेता हो जब कुर्सी पर होता है जनता का ही खाता है जनता पर ही गुर्राता है सरकारी खर्च से मजे करता है और फिर करोड़ों लाखों अरबों रूपये जनता के चाटने के बाद गलती से अगर पकड़ा जाता है और उसकी सारी सिफारिशें खत्म होने के बाद वोह पकड़ा जाता है और फिर जेल में जाता है तो बस उसके सीने में दर्द होता है और तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है दोस्तों इस देश में एक नहीं सेकड़ों ऐसे नेता हैं जो पकड़े जाते हैं और जेल जाने के डर से किसी भी बीमारी का बहाना बनाकर जेल के बदले अस्पताल में वी आई पी सुविधाएं प्राप्त करते हैं तो बताओ दोस्तों आखिर नेताओं और उद्ध्योग्पतियों को आखिर ऐसा क्या होता है के वोह खाओ पीओ मोज करो के वक्त तो स्वस्थ रहते है और फिर पकड़े जाने पर बीमार होकर जनता के रूपये से ही अस्पतालों में इलाज कराने के नाम पर मजे कर वी आई पी बन जाते है बताओगे प्लीज़ ............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)