आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अक्तूबर 2011

आप जब पैदा हुए, तो आपका नंबर कौन सा था?

  • |
अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर या आपने सोचा है कि आप पृथ्वी पर कौन से नंबर पर आए हैं? जब आप पैदा हुए उस दिन उस शहर, देश, महाद्वीप और दुनिया में कितने लोग पैदा हुए या तब वहां की आबादी कितनी थी? अगर आपको भी अपना नंबर जानना है तो www.bbc.co.uk/news/world-१५३९१५१५ पर लॉग ऑन करें और बाकी जानकारियों के लिए www.7billionandme.org वेबसाइट पर जाएं।

कैसे की गणना? -

संयुक्त राष्ट्र की जनसंख्या विभाग ने अपने और प्रसिद्ध विज्ञानी कार्ल हॉब की गणना के आधार पर एक विशेष सॉफ्टवेयर बनाया है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए यूएन ने वर्ष १९५क् से अब तक के उसके आंकड़े और उसके पहले कार्ल हॉब के ५क्,क्क्क् ईसा पूर्व तक के आंकड़ों का विश्लेषण किया है। जानकारों के मुताबिक इस तरह के विश्लेषणों को एकदम सटीक नहीं माना जा सकता।

अमिताभ बच्चन : 11/10/1942

अमिताभ के जन्म के समय वे दुनिया के 2,350,952,108 वें व्यक्ति थे। जब अमिताभ पैदा हुए उस दिन दुनिया में 2.73 लाख लोग पैदा हुए। एशिया में 1.70 लाख लोग पैदा हुए।

सचिन तेंदुलकर : 24/4/1973

जब सचिन पैदा हुए उस समय वे दुनिया के 3,905,526,486वें व्यक्ति थे। जब सचिन पैदा हुए उस दिन दुनिया में 3.29 लाख से ज्यादा लोग पैदा हुए। उस दिन एशिया में 2.10 लाख से ज्यादा लोग पैदा हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...