मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में फिरौती की रकम वसूलने आए एक अपहर्ता को स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे।
यह घटना कोसीकलां थाना क्षेत्र की है, जहां ग्रामीणों की पिटाई से लाखन सिंह (45) की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वह आगरा का रहने वाला था।
कोसीकलां थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि कोसीकलां निवासी योगेंद्र के बेटे दीपक (21) का गत 17 अक्टूबर को अपहरण कर अपहर्ताओं ने 25 लाख रुपये की मांग की थी। योगेंद्र ने अपहर्ताओं को 10 लाख रुपये दिए लेकिन उन्होंने दीपक को नहीं छोड़ा तथा और पांच लाख रुपये की मांग की।
कुमार के मुताबिक शनिवार देर रात करीब 12 बजे योगेंद्र फिरौती की रकम लेकर कोकिलावन इलाके में गए तो अपहर्ता एक लाख रुपये कम होने की बात कहकर रुपये लेकर भागने लगे। इस पर योगेंद्र ने शोर मचा दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने एक अपहर्ता को पकड़ कर उसकी पिटाई की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके दो साथी भाग निकले।
कुमार ने कहा, "दीपक अभी भी अपहर्ताओं के कब्जे में है..उसकी तलाश और अपहर्ताओं की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।"
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
24 अक्टूबर 2011
नो एफआइआर...नो अरेस्ट...नो टॉक...फैसला ऑन द स्पॉट!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ufff!!
जवाब देंहटाएं