इंटरनेट यूजर द्वारा काफी अधिक संख्या में देखी जा रही ये तस्वीरें साबित करती हैं कि कुछ इंसान शारीरिक अक्षमता के कारण किसी के मोहताज नहीं होते। शारीरिक कमियों के बावज़ूद वे जीवन को ज़िदादिली से जीते हैं और दूसरों के लिए मिसाल बनते हैं।
हाथ न होने की बावजूद तस्वीरों में दिखाई दे रहा ये चीनी युवक बेहद निपुणता से साइकिल पंचर का काम कर रहा है।
ये तस्वीरें इनकी योग्यता साबित करने के लिए काफी हैं...
badhai ka patra hai ..........
जवाब देंहटाएं