पुलिस के अनुसार एक मामले की जांच के दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक मंडल सादे लिबास में मोर डेहरी गांव में पहुंचा और गांव की ही एक महिला के साथ उसी के घर में घुस कर छेड़खानी करने लगा। शोरगुल सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए और उसकी जमकर पिटायी कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक ए़ सिद्धार्थ जैन ने शनिवार को बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी सम्बंधित थाने में दर्ज करा दी गई है और घायल पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी एसआई जम्होर थाना में कार्यरत हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)