लखनऊ. उत्तर प्रदेश के एक और मंत्री पर बलात्कार का आरोप लगा है। चित्रकूट जिले में बरगढ़ क्षेत्र की स्वयंसेवी संस्था में काम करने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद ने उसके साथ दो बार बलात्कार किया है। युवती के साथ बलात्कार की पुष्टि हो गई है। ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद ने युवती के आरोपों को बड़ी राजनीतिक साजिश करार दिया है।
इस युवती ने एसपी दफ्तर के सामने जहर खाकर जान देने की कोशिश भी की। अदालत में कलम बंद बयान देने के बाद बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में इस युवती ने सनसनीखेज आरोप लगाए। उसने मंत्री दद्दू प्रसाद और उनके पीए पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वयंसेवी संस्था में काम करने के दौरान मंत्री के पीए से उसकी करीबी हो गई। साल 2007 में पीए ने नौकरी दिलवाने के बहाने उसे मंत्री दद्दू प्रसाद से मिलवाने बांदा डाक बंगले ले गया। वहां खाने के साथ उसे कोई नशीला पदार्थ खिला दिया गया, जिससे बेसुध हो गई। इसी दौरान डाक बंगले में मंत्री ने दो बार बलात्कार किया।
ब्लैकमेल भी किया
युवती का आरोप है कि मंत्री ने उसके साथ मंदिर में शादी भी रचाई थी। आरोप है कि मंत्री का पीए अंगद सिंह 2005 से ही उसके साथ दुराचार कर रहा है। अंगद ने उसकी एक निर्वस्त्र तस्वीर खींच ली थी, इसके बाद से वह फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर दुराचार करता रहा। महिला ने मंत्री और पीए से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी है।
मंत्री की सफाई
दद्दू प्रसाद ने युवती के इन आरोपों पर कहा कि बड़ी राजनीतिक साजिश के तहत उनके खिलाफ कथित बलात्कार के झूठे आरोप लगवाए जा रहे हैं। उनका आरोप है कि चुनाव नजदीक देख कुछ राजनीतिक विरोधी युवती को पैसे देकर उनके खिलाफ साजिश के तहत झूठा बयान दिलवा रहे हैं।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
20 अक्तूबर 2011
यूपी: मंदिर में 'शादी' कर कैबिनेट मंत्री करता रहा बलात्कार, पीए भी देता रहा साथ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)