नई दिल्ली. टीम अन्ना के एक सदस्य कुमार विश्वास ने अन्ना हजारे से मांग की है कि वह मौजूदा कोर कमेटी को भंग कर दें। कुमार ने और सदस्यों को शामिल कर टीम का विस्तार करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने इस संबंध में अन्ना को एक चिट्ठी लिखी है। शनिवार को कोर कमेटी की बैठक भी होनी है। संभव है कि इस बैठक में विश्वास की मांग पर मुहर लगा दी जाए।
इस बीच, कोर कमेटी के एक अन्य सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज संतोष हेगड़े ने कहा है कि वह टीम अन्ना से अलग नहीं हुए हैं। उन्होंने खुद को कोर कमेटी का 'दूरस्थ सदस्य' बताया है और कहा है कि वह अन्ना की कोर कमेटी के सदस्यों कोर कमेटी में बने रहेंगे। उन्हें यह सफाई इस खबर के बाद देनी पड़ी है कि वह शनिवार की बैठक से दूर रहने वाले हैं। हेगड़े ने कहा कि शनिवार को उन्होंने पहले से अपना कोई कार्यक्रम तय कर रखा था, इसलिए कोर कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
28 अक्तूबर 2011
कुमार विश्वास की मांग- भंग करें कोर कमेटी, अन्ना को लिखी चिट्ठी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)